जोधपुर. जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील के देवातड़ा गांव में सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के निराशाजनक परिणाम ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. इस साल घोषित रिजल्ट में 42 में से 30 छात्र फेल हो गए, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर धरना देकर विरोध जताया और स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है. ग्रामीणों ने प्रिंसिपल और कुछ शिक्षकों को तत्काल बदलने की मांग की है. इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
