
नई दिल्ली. यूट्यूब ने अपने नए यूजिक स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब के भारत में लॉन्च की घोषणा की। यूट्यूब यूजिक एक नवसिद्धांत पर आधारित मेड-फॉर- यूजिक एप एवं वेब प्लेयर है, जिसमें ऑफिशियल गाने, एलबम, हजारों प्लेलिस्ट एवं आर्टिस्ट रेडियो तथा यूट्यूब के रिमिक्स, लाइव परफॉर्मेंस, कवर एवं यूजिक वीडियो का विस्तृत संग्रह है। यह सब यूट्यूब यूजिक के एड-सपोर्टेड वर्जन में निशुल्क उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने यूट्यूब यूजिक प्रीमियम की घोषणा भी की है, जो पेड मेंबरशिप है एवं इसके द्वारा वो विविध एप का उपयोग करते, टैक्स्ट संदेश लिखते हुए या फिर अपने फोन को लॉक करने के बाद भी बैकग्राउंड में गाने चला सकते हैं। यूट्यूब यूजिक प्रीमियम ऑफलाइन डाउनलोड एवं पूरी तरह से एड-फ्री अनुभव केवल 99 रुपए प्रतिमाह के शुरुआती शुल्क में पेश करेगा।
Corporate Post News