
नई दिल्ली. जापान की सॉफ्टबैंक ने हॉस्पिटलिटी क्षेत्र की कंपनी ओयो में 1400 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी भारत और नेपाल में प्रौद्योगिकी और विस्तार के लिए इस रकम का उपयोग करेगी। कंपनी ने इस मौके पर अपना नया ब्रांड ‘कलेक्शन ओ होटल्स भी लॉन्च किया। इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा सस्ते और मध्यम वर्ग के किराये वाले होटलों को लाएगी। अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के घाटे का प्रतिशत भी तेजी से कम हो रहा है 2018 में यह 20 प्रतिशत था, जो 2019 में घटकर 10.4 फीसदी रह गया। फिलहाल कंपनी 259 शहरों में 173000 कमरों का प्रबंधन कर रही है और 9 देशों में मौजूद है। इस अवसर पर कंपनी के दक्षिण एशिया के सीईओ अदित्य घोष भी उपस्थित थे।
Corporate Post News