दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में बताया कि बीएसएनएल की 4जी-5जी सेवाएं कब से मिलेंगी।
New delhi. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एमटीएनएल की बदहाली को लेकर केरल से निर्वाचित आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने सवाल किए। उन्होंने बताया कि मेट्रो सिटी में भी बीएसएनएल-एमटीएनएल के नेटवर्क नहीं मिल रहे हैं। मुंबई गई संसदीय समिति को फोन में नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या से जूझते हुए निजी कंपनी का कनेक्शन लेना पड़ा। बीएसएनएल और एमटीएनएल का 4जी और 5जी कनेक्शन कब मिलेगा? क्या सरकार फ्रॉड और साइबर अपराध को लेकर बीएसएनएल-एमटीएनएल का अलग से ब्यौरा दे सकती है?
बीते तीन साल में सरकार ने 3.22 लाख करोड़ का पैकेज दिया
इस सवाल पर सिंधिया ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल की रिकवरी के लिए प्रतिबद्ध है। बीते तीन साल में सरकार ने 3.22 लाख करोड़ का पैकेज दिया है। सुधार के संकेत देते हुए सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल ग्राहकों की संख्या 8.55 करोड़ से बढ़कर 9.10 करोड़ हो गई है। दूरसंचार उद्योग के इतिहास में पहली बार देश के सभी 32 टेलिकॉम सर्कल के सीजीएम के साथ बैठक कर परेशानियों को दूर करने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के सभी सर्कल में भौगोलिक परिस्थितियां, ग्राहकों की संख्या और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। देश के अलग-अलग सर्किल की योजनाओं में अंतर हो सकता है।