बुधवार, नवंबर 05 2025 | 01:01:27 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / साउथ इंडियन बैंक ने शुरू की UPI आधारित GST भुगतान सुविधा

साउथ इंडियन बैंक ने शुरू की UPI आधारित GST भुगतान सुविधा

त्रिशूर. साउथ इंडियन बैंक ने जीएसटी पोर्टल पर यूपीआई (UPI) आधारित जीएसटी भुगतान सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इस नई सेवा के माध्यम से अब पूरे देश के करदाता क्यूआर कोड और वीपीए आईडी का उपयोग कर सरलता से जीएसटी भुगतान कर सकेंगे।

 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने साउथ इंडियन बैंक को ‘एजेंसी बैंक’ के रूप में सरकारी कार्यों को संभालने की अनुमति दी है। साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने भी इसे अप्रत्यक्ष कर संग्रहण के लिए अधिकृत किया है। बैंक ने अप्रैल 2023 में इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘SIBerNet’ और ओवर-द-काउंटर सेवाओं के माध्यम से जीएसटी भुगतान विकल्प शुरू किए थे। अब यूपीआई के जुड़ने से बैंक के ग्राहक ही नहीं, बल्कि गैर-ग्राहक भी तेज़ और सुविधाजनक तरीके से कर भुगतान कर सकेंगे।

 

साउथ इंडियन बैंक की सीनियर जनरल मैनेजर एवं हेड – ब्रांच बैंकिंग, बीजी एस एस ने कहा, “यूपीआई आज सबसे पसंदीदा भुगतान साधन है। इस सुविधा से करदाता सुरक्षित और सहज तरीके से कहीं से भी जीएसटी भुगतान कर सकेंगे।”

 

बैंक के बारे में

 

साउथ इंडियन बैंक केरल स्थित एक निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी पूरे भारत में उपस्थिति है। इसके 948 शाखाएँ, 5 अल्ट्रा स्मॉल/सैटेलाइट शाखाएँ, 1147 एटीएम, 126 सीआरएम और दुबई (यूएई) में एक प्रतिनिधि कार्यालय है। बैंक के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हैं।

Check Also

फेस्टिव सीजन में यूपीआई के जरिए खर्च बढ़कर 17.8 लाख करोड़ रुपए हुआ

फेस्टिव सीजन में यूपीआई के जरिए खर्च बढ़कर 17.8 लाख करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्ली। इस वर्ष दिवाली से दशहरा तक के फेस्टिव सीजन में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *