सीकर. 69वीं सीकर जिला स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगरासी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की। विद्यालय की छात्राओं ने तीनों आयु वर्गों में विजेता बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
14 वर्ष छात्रा वर्ग के फाइनल में मगरासी की टीम ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुकमपुरा को कड़े मुकाबले में 15–10 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। 17 वर्ष छात्राएं वर्ग में प्रिंस एकेडमी, सीकर को 24–10 के अंतर से हराते हुए विजेता बनीं। 19 वर्ष छात्राएं वर्ग में भी मगरासी की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजोद को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 14 वर्ष छात्र वर्ग में मगरासी विद्यालय उपविजेता रहा।
यह प्रतियोगिताएं 17 व 19 आयु वर्ग के लिए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहरावट तथा 14 वर्ष छात्र–छात्रा वर्ग हेतु शेखावाटी पब्लिक स्कूल, लोसल में आयोजित की गईं।
सरकारी विद्यालय मगरासी की टीमों ने अनुशासन, कड़ी मेहनत और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत तथा शारीरिक शिक्षक राहुल यादव के अथक मार्गदर्शन को जाता है।दल प्रभारी के रूप में संजय, सरिता ,बालवीर और महेंद्र ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।