गुरुग्राम। बीएमडब्ल्यू मोटराड इंडिया ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित रोडस्टर नई BMW S 1000 R लॉन्च कर दी है। यह बाइक पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी और सभी बीएमडब्ल्यू मोटराड डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस हाई-परफॉर्मेंस मशीन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹19.90 लाख रखी गई है। कंपनी का कहना है कि यह मोटरसाइकिल सिर्फ़ एक बाइक नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट है, जिसमें आक्रामक डिज़ाइन, सुपरबाइक जैसी ताकत और एड्रेनालिन से भरपूर DNA मौजूद है। इसे तीन आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया गया है – ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, ब्लूफायर/मुगियालो येलो (स्टाइल स्पोर्ट) और लाइटव्हाइट यूनि/एम मोटरस्पोर्ट (एम पैकेज)।
नई BMW S 1000 R में 999 सीसी का इनलाइन-चार इंजन दिया गया है, जो 170hp की पावर और 114Nm टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक सिर्फ़ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड) है। बाइक में 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, डायनामिक), ABS Pro, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं। ग्राहकों के लिए डायनामिक, कंफर्ट और एम स्पोर्ट पैकेज के विकल्प भी उपलब्ध होंगे। कंपनी तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है।