सोमवार, अक्तूबर 13 2025 | 09:31:22 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / मैरिंगो सिम्स और चंद्रा Knee क्लिनिक ने 90 वर्षीय केनेडियन पेशन्ट की सफल सर्जरी करके उसे वापस चलने लायक बनाया, मेडिकल केर का अनूठा उदाहरण पेश किया
Maringo Sims and Chandra Knee Clinic successfully performed surgery on a 90-year-old Canadian patient, enabling him to walk again, setting a unique example of medical care.

मैरिंगो सिम्स और चंद्रा Knee क्लिनिक ने 90 वर्षीय केनेडियन पेशन्ट की सफल सर्जरी करके उसे वापस चलने लायक बनाया, मेडिकल केर का अनूठा उदाहरण पेश किया

New delhi. मैरिंगो CIMS होस्पिटल और चंद्रा Knee क्लिनिक ने 90 वर्षीय केनेडियन सिटिझन कंचनबेन दवे को नया जीवन दिया है, जिन्होंने एक बार फिर पेइन-फ्री लेग मूवमेन्ट, यानी चलने की चाह में भारत तक का सफ़र तय किया था। अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद, उनके दृढ़ संकल्प और संघर्ष ने उन्हें स्पेशियलाइझ्ड आर्थोपेडिक केर के लिए अहमदाबाद लाया गया था।
दवे को 14 अगस्त 2025 को चंद्रा Knee क्लिनिक के चीफ Knee सर्जन और मैरिंगो CIMS अस्पताल में आर्थोपेडिक्स एवं जोइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी के डिरेक्टर डॉ. के.सी. मेहता की एक्सपर्ट केर में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन, 15 अगस्त 2025 को उनकी सर्जरी हुई और सावधानीपूर्वक प्लानिंग, एडवान्स्ड सर्जिकल एक्सपर्टिझ और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल के चलते पेशन्ट की एक्स्ट्रा ओर्डिनरी रिकवरी हुई है। 18 अगस्त 2025 तक, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था । वे आत्मविश्वास से चल पा रही थीं और उन वर्षों के दर्द को पीछे छोड़ रही थीं जिसने कभी उनकी चलने फीरने की पेईन फ्री फ्रिडम को सीमित कर दिया था।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, श्रीमती दवे ने डॉ. मेहता और चंद्रा Knee क्लिनिक की पूरी टीम द्वारा उनकी ट्रिटमेन्ट के दौरान की हुई केर, पोझिटिविटी और अटूट समर्थन की सराहना की। उनकी रिमार्केबल रिकवरी पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. के.सी. मेहता ने कहा: “श्रीमती दवे ने हमें याद दिलाया कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर है। जब बेहतर जीवन जीने की इच्छा प्रबल हो, तो मेडिकस सायन्स और कम्पेशनेट केर मिलकर असंभव को भी संभव बना सकते हैं। 90 वर्ष की आयु में उन्हें आत्मविश्वास से भरे कदम उठाते देखना हमारे काम का सच्चा पुरस्कार है।”
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में, हम बार-बार विश्वस्तरीय परिणामों और Knee रिप्लेसमेन्ट सर्जरी में बेजोड़ विशेषज्ञता के साथ आर्थोपेडिक केर में स्वर्ण मानक स्थापित कर रहे हैं। श्रीमती दवे की रिकवरी चुनौतीपूर्ण मामलों में भी उच्च-प्रभावी परिणाम देने की हमारी क्षमता को दर्शाता है। हम सेन्टर ओफ एक्सिलन्स (सीओई) का निर्माण करके इस क्षमता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जिससे हर देश के मरीज़ों की हेल्थकेर की समान गुणवत्ता, सटीक सर्जरी और पेशन्ट फर्स्ट दृष्टिकोण का अनुभव मिल सके, जिसने हमें भारत के सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा ब्रांडों में से एक बनाया है।
डॉ. राजीव सिंघल, फाउन्डिंग मेम्बर, मेनेजिंग डिरेक्टर और ग्रुप सीईओ, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने कहा- हमारी मेडिकल वैल्यू ट्रैवल ईनिशिएटिव के माध्यम से, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स देशों के बीच एक सेतु का निर्माण कर रहा है, जिससे भारत क्रिटिकल आर्थोपेडिक केर के लिए पहली पसंद बन रहा है। यह वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क रिझल्ट, कोस्ट एडवान्टेज और संपूर्ण रोगी सहायता प्रदान करता है। हम न केवल मरीज़ों को आकर्षित कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसा वर्ल्ड क्लास हेल्थकेर कोरिडोर भी बना रहे हैं जो सीमाओं के पार आशा, उपचार और विश्व स्तरीय देखभाल प्रदान करता है। ।

Check Also

IIHMR University organizes “Develop India Youth Connect Program”; youth power gains new dimension for economic progress

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में “विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम” का आयोजन; आर्थिक प्रगति के लिए युवा शक्ति को मिला नया आयाम

जयपुर. युवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायी आयोजन के तहत, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *