सोमवार, अक्तूबर 13 2025 | 09:32:01 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जिंदल स्टेनलेस ने लॉन्च किए हल्के, जंग-रोधी और ऊर्जा-कुशल सॉल्ट ट्रेलर्स, सस्टेनेबल लॉजिस्टिक के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि
जिंदल स्टेनलेस ने लॉन्च किए हल्के, जंग-रोधी और ऊर्जा-कुशल सॉल्ट ट्रेलर्स, सस्टेनेबल लॉजिस्टिक के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि

जिंदल स्टेनलेस ने लॉन्च किए हल्के, जंग-रोधी और ऊर्जा-कुशल सॉल्ट ट्रेलर्स, सस्टेनेबल लॉजिस्टिक के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि

सांभर झील/ राजास/ नवां/ कुचामन. भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने भारत के नमक उद्योग का केंद्र कहे जाने वाले गुजरात में आयोजित अपने टेक्निकल कॉन्क्लेव में अत्याधुनिक ‘सॉल्ट टिपर ट्रेलर’ लॉन्च किया। सॉल्ट ट्रेलरों में स्टेनलेस स्टील के उपयोग से लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं, जैसे जंग लगना, कम सस्टेबेनलिटी, सीमित उपयोग अवधि और उच्च रखरखाव खर्च, का समाधान संभव होगा। ये ट्रेलर हल्के वजन, ज़ंग-रोधी होने, ऊर्चा बचाने और सस्टेनेबलिटी जैसे गुणों से युक्त है।

 

कंपनी ने इन ट्रेलरों के निर्माण के लिए 304 और जेटी (बीआईएस 6911 विनिर्देशों के अनुसार एन7) ग्रेड के आधुनिक स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया है, जो बेहतर ज़ंग-रोधी, आग-रोधी और बेमिसाल इंपैक्ट जैसे गुणों के साथ-साथ अत्यधिक मजबूती के लिए जाना जाता है। सॉल्ट ट्रेलर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली पारंपरिक पदार्थ पर आमतौर पर 3-4 वर्षों में ज़ंग लग जाता है, जिससे कामकाज में रुकावट आती है और मरम्मत का खर्च बढ़ जाता है। इसके विपरीत, स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल से ट्रेलर का वजन लगभग 25% तक कम हो जाता है, जो अन्य कारणों के साथ मिलकर 10 वर्षों में लगभग 25–30 लाख रुपये की लागत बचत और लगभग 15–20 वर्षों की अनुमानित आयु प्रदान कर सकता है।

 

यह लॉन्च एक सफल पायलट पर आधारित है, जिसके बाद जिंदल स्टेनलेस के टिपर ट्रेलरों ने पहले ही मजबूत बाजार रुचि आकर्षित कर ली है, और गुजरात और राजस्थान के प्रमुख फ़्लीट एवं परिवहन ऑपरेटर्स इन ट्रेलरों का अपने संयुक्त बेड़े में तैनाती के लिए मूल्यांकन कर रहे हैं।
जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक श्री अभ्युदय जिंदल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “जिंदल स्टेनलेस में ऐसे इनोवेशनों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो पूरे उद्योग में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं। स्टेनलेस स्टील से बने सॉल्ट ट्रेलर के जरिये हम उद्योग को लंबे समय तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर और नमक उत्पादकों को पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक तरीके से काम करने में मदद मिल सके।”

 

 

लॉन्चिंग कार्यक्रम में जिंदल स्टेनलेस के सीईओ और सीएफओ श्री तरुण खुल्बे ने कहा, “कम वजन, सस्टेनेबल और दीर्घकालिक उपयोग वाले लॉजिस्टिक उत्पादों के इस्तेमाल से परिवहन क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है। इससे परिचालन दक्षता बढ़ेगी और ज़ंग लगने के कारण वाहनों के बंद रहने से होने वाले खर्चों से परिवहन ऑपरेटरों को छुटकारा मिलेगा।”

 

 

इंडस्ट्री से जुड़ीं रिपोर्टों के अनुसार, भारत के ट्रेलर ट्रक बाजार में प्रतिवर्ष लगभग 70,000 ट्रेलरों की मांग होती है, जिससे नमक की ढुलाई समेत विभिन्न क्षेत्रों की आवश्यकताएं पूरी होती हैं। गुजरात इस इनोवेशन की शुरुआत के लिए सबसे उपयुक्त जगह है, क्योंकि हर साल भारत में 33-35 मिलियन टन नमक उत्पादन में से 85% से अधिक उत्पादन इसी राज्य में होता है।

 

गुणवत्ता और बड़े पैमाने पर उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए, जिंदल स्टेनलेस प्रमाणित फैब्रिकेटरों और आईटीआई से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के साथ काम कर रही है। कंपनी स्टेनलेस स्टील अकादमियों के जरिये कर्मचारियों को कुशल बनाने पर भी जोर दे रही है। इसके अलावा, वह उद्योग संघों और सरकारी लॉजिस्टिक्स संस्थाओं के साथ मिलकर ज़ंग से प्रभावित नमक और दूसरे परिवहन क्षेत्रों में स्टेनलेस स्टील ट्रेलरों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।

 

 

जिंदल स्टेनलेस अपने ग्राहकों को मजबूत और ज़ंग-रोधी उत्पाद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी के इनोवेशन से परिवहन, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों को काफी फायदा हो रहा है, जिससे औद्योगिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित हो रहे हैं।

 

जिंदल स्टेनलेस के बारे में

भारत की अग्रणी स्टेनलेस स्टील निर्माता, जिंदल स्टेनलेस का वित्त वर्ष 2025 में वार्षिक कारोबार 40,182 करोड़ रुपये (4.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा और यह 2027 तक अपनी वार्षिक मेल्ट क्षमता बढ़ाकर 4.2 मिलियन टन पहुंचाने के लिए अपनी इकाइयों के सुदृढ बना रहा है। मार्च 2025 तक भारत और विदेश में स्पेन व इंडोनेशिया समेत इसकी कुल 16 स्टेनलेस स्टील विनिर्माण और प्रसंस्करण इकाइयां हैं और 12 देशों में एक विश्वव्यापी नेटवर्क है। मार्च 2025 तक भारत में कंपनी के दस बिक्री कार्यालय और छह सेवा केंद्र हैं। कंपनी के उत्पादों में स्टेनलेस स्टील स्लैब, ब्लूम्स, कॉइल्स, प्लेट्स, शीट्स, प्रिसिजन स्ट्रिप्स, वायर रॉड, सरिया, ब्लेड स्टील और कॉइन ब्लैंक शामिल हैं।

 

जिंदल स्टेनलेस अपनी लागत प्रतिस्पर्धात्मकता और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अपने एकीकृत परिचालन पर निर्भर है। 1970 में स्थापित, जिंदल स्टेनलेस नवाचार और जीवन को समृद्ध बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित है और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।

 

जिंदल स्टेनलेस पर्यावरणीय जिम्मेदारी से प्रेरित, हरित, टिकाऊ भविष्य पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। कंपनी इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेंस में स्क्रैप का उपयोग करके स्टेनलेस स्टील का निर्माण करती है, जिसमें ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होता है, गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होती और पुनर्चक्रण संभव होता है।

Check Also

मेहनत और निष्ठा ने दिलाई पदोन्नति: काम या उपलब्धियों से नहीं, बल्कि सदस्यों से पहचानी जाती है कंपनी

मेहनत और निष्ठा ने दिलाई पदोन्नति: काम या उपलब्धियों से नहीं, बल्कि सदस्यों से पहचानी जाती है कंपनी

इंदौर. एक उत्कृष्ट कंपनी की पहचान सिर्फ उसके काम या उपलब्धियों से नहीं, बल्कि तब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *