शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 10:02:30 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे, 11.39% बढ़ा मुनाफा | अंतरिम डिविडेंड ₹4.80 प्रति शेयर घोषित
Shriram Finance Limited reports impressive Q2 results, profit up 11.39% | Interim dividend declared at ₹4.80 per share

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे, 11.39% बढ़ा मुनाफा | अंतरिम डिविडेंड ₹4.80 प्रति शेयर घोषित

मुंबई. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) के बोर्ड की बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें 30 सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार किया गया।

मुख्य वित्तीय परिणाम (स्टैंडअलोन):

  • दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 11.77% बढ़कर ₹6,266.84 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹5,606.74 करोड़ थी।
  • टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 11.39% की वृद्धि के साथ ₹2,307.18 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹2,071.26 करोड़ था।
  • प्रति शेयर आय (EPS) 11.34% बढ़कर ₹12.27 रही, जो पिछले वर्ष ₹11.02 थी।

अंतरिम लाभांश (Interim Dividend):

बोर्ड ने 240% का अंतरिम लाभांश यानी ₹4.80 प्रति शेयर घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2025 तय की गई है।

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM):

30 सितंबर 2025 तक कुल AUM 15.74% बढ़कर ₹2,81,309.46 करोड़ हो गया, जो 30 सितंबर 2024 को ₹2,43,042.55 करोड़ था।

 

कंपनी के बारे में:

1979 में स्थापित श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी है, जिसकी उपस्थिति कंज्यूमर फाइनेंस, इंश्योरेंस, हाउसिंग फाइनेंस, स्टॉक ब्रोकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कई क्षेत्रों में है। यह भारत की सबसे बड़ी रिटेल एसेट फाइनेंसिंग एनबीएफसी में से एक है, जिसके पास ₹2.81 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
कंपनी का नेटवर्क 3,225 शाखाओं का है और इसमें 78,833 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो लगभग 96.64 लाख ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हैं।

Check Also

JioCredit launches AI-based brand campaign

जियो-क्रेडिट ने लॉन्च किया एआई आधारित ब्रांड कैंपेन

एआई से तैयार ब्रांड फिल्म के जरिए बताई भारतीयों के सपनों की कहानी मुंबई. जियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *