सोमवार, जनवरी 12 2026 | 07:45:40 AM
Breaking News
Home / रीजनल / पिता की आत्महत्या से सदमे से उबरते हुए अस्मिता वेटलिफ्टर रिंकी ने पहला केआईयूजी पदक जीता

पिता की आत्महत्या से सदमे से उबरते हुए अस्मिता वेटलिफ्टर रिंकी ने पहला केआईयूजी पदक जीता

बरहमपुर यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करते हुए, यह रिंकी का पहला खेलो इंडिया मेडल था है, उनके स्पोर्ट्स करियर को उनके पिता ने आगे बढ़ाया, जिनकी जुलाई 2020 में मौत हो गई थी-

बीकानेर (राजस्थान). खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में मंगलवार को रिंकी नायक का रजत पदक जीतना सिर्फ पोडियम फिनिश से कहीं ज़्यादा था। यह चार साल की मानसिक लड़ाई पर जीत का नतीजा था। रिंकी के खेल सफर में महिला वेटलिफ्टरों के लिए अस्मिता लीग में स्वर्ण पदक शामिल है। अस्मिता (अचीविंग स्पोर्ट्स माइलस्टोन बाय इंस्पायरिंग वीमेन थ्रू एक्शन) भारत में महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स को बेहतर बनाने के खेलो इंडिया के मिशन का हिस्सा है।

 

अपने पहले केआईयूजी में बेरहामपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए, 23 वर्षीय ने महिलाओं की 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने के लिए कुल 149 किग्रा (63 किग्रा स्नैच; 86 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाया, जो बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इनडोर हॉल में आयोजित शिवाजी विश्वविद्यालय की काजोल मगदेव सरगर (158 किग्रा) से पीछे और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की रानी नायक (148 किग्रा) से आगे रही।

 

यह उपलब्धि उसके प्रतियोगिता के कुल वजन से कहीं अधिक भारी थी। 24 जुलाई, 2020 को, प्रशिक्षण से घर लौटने पर, रिंकी की जिंदगी एक पल में बदल गई जब उसने पाया कि उसके पिता- नीलाद्री नायक ने अपनी जान ले ली है। पारिवारिक दबाव का बोझ उनके लिए असहनीय हो गया था नीलाद्री शुरू से ही उसके साथ खड़ी रही, स्कूल एथलेटिक्स में और बाद में जब उसने वेटलिफ्टिंग शुरू की, तब भी उसे हिम्मत दी।

 

इसके बाद के दो साल उसके लिए सबसे मुश्किल साल थे। रिंकी डिप्रेशन में चली गई। अपने दुख को समझने की कोशिश करती रही, और अपनी माँ के स्पोर्ट में जाने से सख्त मना करने के बावजूद ट्रेनिंग जारी रखी। फिर भी, उसने अपने पिता के भरोसे और दोस्तों, कोच और शुभचिंतकों के छोटे से ग्रुप पर भरोसा बनाए रखा, जिन्होंने उसे हार नहीं मानने दी।

 

रिंकी के लिए केआईयूजी राजस्थान में जीता गया रजत पदक इस साल की शुरुआत में अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग में स्वर्ण जीतने के बाद आया है। 2020 की दुखद घटना ने उसके करियर को कुछ सालों के लिए लगभग पटरी से उतार दिया था, लेकिन दोस्तों और कोच से मिले मोटिवेशन ने उसे स्पोर्ट पर फिर से फोकस करने में मदद की।

 

अपनी माँ के कॉल ब्लॉक करने की वजह से अपने परिवार से कटी हुई, चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी रिंकी पिछले दो सालों से घर नहीं लौटी है, और इसके बजाय उसने अपना पूरा फोकस स्पोर्ट पर लगा दिया है। उन्होंने कुछ टूर्नामेंट से शुरुआत की, लेकिन उन्हें अपना फोकस वापस पाने में समय लगा। अब वह अपने करियर को पटरी पर लाने का क्रेडिट ओडिशा सरकार के सपोर्ट को देती हैं, क्योंकि अब उन्हें अपने खाने, रहने की जगह, ट्रेनिंग और न्यूट्रिशन की ज़रूरतों की चिंता नहीं करनी पड़ती। रिंकी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक वेटलिफ्टिंग हॉल में ट्रेनिंग करती हैं।

 

भावनात्मक रिंकी ने साई मीडिया को बताया, “यह मेरा पहला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स है। और यहां रजत पदक जीतना खास था। फोकस साफ तौर पर स्वर्ण पदक पर था, लेकिन रजत पदक का मतलब है कि मुझे वापस आकर अपनी कमियों पर और काम करना होगा। यह मेरे लिए आसान सफर नहीं रहा है, लेकिन मैं इतने सालों से सपोर्ट के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

 

अपने सफर के बारे में बताते हुए, बरहमपुर की रहने वाली रिंकी ने कहा, “मैंने स्कूल से ही एथलेटिक्स शुरू कर दिया था, इससे पहले कि मेरे टीचर ने मुझे वेटलिफ्टिंग में जाने के लिए कहा। मेरे पिता ने स्पोर्ट्स में मेरा सपोर्ट किया लेकिन कहीं न कहीं मेरी मां परेशान थीं, और उन्होंने कभी अपनी बेटी को एथलीट बनने की मंजूरी नहीं दी।”

 

रिंकी ने उस दुखद घटना को याद करते हुए कहा, “धीरे-धीरे घर पर हालात खराब होने लगे, और क्योंकि मेरे पापा विशाखापत्तनम में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे, इसलिए मुझे कभी परिवार का सीधा सपोर्ट नहीं मिला। लॉकडाउन के दौरान, जब वे लौटे, तो हालात और खराब हो गए, और आखिरकार उनके लिए परिवार का दबाव झेलना बहुत मुश्किल हो गया। मैं उस दौरान अपने घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर ट्रेनिंग कर रही थी, और 24 जुलाई को, ट्रेनिंग से लौटने के बाद, मुझे पता चला कि वे नहीं रहे।”

 

उन्होंने आगे कहा, “कुछ समय के लिए, मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी, हर बार जब वह दृश्य मेरी आँखों के सामने आता, तो मैं मेंटली परेशान हो जाती थी, और आखिरकार डिप्रेशन में चली गई। नॉर्मल होना मुश्किल था, लेकिन मेरे दोस्त और कोच उस पूरे समय मेरे साथ खड़े रहे।”

Check Also

Brands are cashing in on the increasing activities of people on social media

16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन के मद्रास हाईकोर्ट सुझाव का संयुक्त अभिभावक संघ ने किया समर्थन

कहा, “बच्चे सोशल मीडिया के फेर में अपराध की शिक्षा ले रहे हैं, इसी प्लेटफॉर्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *