New Delhi. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सहयोगी कंपनी Baroda Sun Technologies में मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर वैकेंसी जारी कर दी है। यह पद शीर्ष प्रबंधन से जुड़ा हुआ है, जिसके लिए अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर
इस पद के लिए चयन प्रक्रिया नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी। पद से जुड़ी योग्यता, अनुभव, वेतनमान एवं अन्य शर्तों की पूरी जानकारी बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दी गई है। बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर बनाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर माना जा रहा है।
Corporate Post News