मंगलवार, जनवरी 20 2026 | 11:52:22 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / UGRO Capital की CFO शिल्पा भट्टड़ का RBI MPC निर्णय पर बयान
Ugro Capital gets RBI approval to acquire Profectus Capital

UGRO Capital की CFO शिल्पा भट्टड़ का RBI MPC निर्णय पर बयान

New delhi. UGRO Capital की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर शिल्पा भट्टड़ ने RBI द्वारा रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.25% करने और मुद्रास्फीति अनुमान में तेज कटौती को क्रेडिट ग्रोथ के लिए अनुकूल वातावरण बताया है। उनके अनुसार, FY26 के लिए हेडलाइन CPI अब सिर्फ 2% प्रोजेक्ट किया गया है और कोर इंफ्लेशन भी लगातार कम हो रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि RBI को घरेलू मूल्य स्थिरता पर मजबूत भरोसा है। उन्होंने कहा कि OMO और USD/INR स्वैप जैसे तरलता उपाय फंडिंग लागत को और नरम करेंगे, जो NBFCs के लिए सकारात्मक है और MSMEs तक क्रेडिट प्रवाह को बढ़ाएंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि न्यूट्रल स्टांस RBI को आने वाले डेटा के आधार पर लचीलापन देता है, जबकि विकास गति को बनाए रखने में मदद करता है। कुल मिलाकर, यह नीति एक मजबूत क्रेडिट माहौल को बढ़ावा देती है और उन प्रमुख MSME सेगमेंट्स में डिमांड आउटलुक को और सशक्त करती है जिन्हें UGRO Capital सर्व करती है।

 

Check Also

सीआईआई ने केंद्र से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण में तेजी लाने की अपील की

नई दिल्ली. देश के प्रमुख उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने वर्ष 2026-27 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *