मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 11:27:44 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कास्ट्रोल इंडिया ने ऑटो केयर पोर्टफोलियो का किया विस्तार, लॉन्च की नई व्हीकल एस्थेटिक केयर रेंज

कास्ट्रोल इंडिया ने ऑटो केयर पोर्टफोलियो का किया विस्तार, लॉन्च की नई व्हीकल एस्थेटिक केयर रेंज

मुंबई. कास्ट्रोल इंडिया लिमिटेड ने अपने ऑटो केयर पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नई व्हीकल एस्थेटिक केयर रेंज लॉन्च की है। यह रेंज बाइक और कार मालिकों को अपने वाहनों की अंदर और बाहर से बेहतर देखभाल करने में मदद करेगी। इस नई श्रृंखला में कास्ट्रोल अल्ट्रा प्रोटेक्ट शैम्पू, अल्ट्रा प्रोटेक्ट वैक्स, ग्लास क्लीनर और डैश एंड लेदर ड्रेसर शामिल हैं, जिन्हें नियमित उपयोग के लिए तैयार किया गया है।

 

 

कंपनी का कहना है कि बढ़ती संख्या में लोग अब अपने वाहन की देखभाल घर पर ही करना पसंद कर रहे हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह रेंज पेश की गई है, जो बिना किसी विशेष उपकरण या जटिल प्रक्रिया के बेहतर सफाई, लंबे समय तक सुरक्षा और शानदार चमक प्रदान करती है। यह नई पेशकश कास्ट्रोल के मौजूदा ऑटो केयर उत्पादों—जैसे चेन क्लीनर, चेन ल्यूब, 3-इन-1 शाइनर और हेलमेट क्लीनर—को और सशक्त बनाती है।

 

 

लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए कास्ट्रोल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केदार लेले ने कहा कि आज के वाहन मालिक ऐसे समाधान चाहते हैं जो सफाई के साथ-साथ सुरक्षा भी दें। नई एस्थेटिक केयर रेंज रोजमर्रा के वाहन रखरखाव को सरल बनाती है और कास्ट्रोल की गुणवत्ता पर खरी उतरती है। उन्होंने कहा कि यह विस्तार वाहन मेंटेनेंस इकोसिस्टम में कास्ट्रोल का एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

Check Also

Logic Pursuits ने ग्लोबल डिलीवरी एक्सीलेंस में तेजी लाने के लिए रौनक शाह को EVP और Global Head of Service Delivery नियुक्त किया

शिकागो और अहमदाबाद. तेजी से बढ़ती हुई वैश्विक Data और AI कंसल्टिंग फर्म, Logic Pursuits …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *