मंगलवार, जनवरी 13 2026 | 10:03:08 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट अडवाइज़र्स ने लॉन्च की वेबसाइट, निवेश सलाह कारोबार के कमर्शियल लॉन्च की तैयारी तेज
Jio Financial Services

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट अडवाइज़र्स ने लॉन्च की वेबसाइट, निवेश सलाह कारोबार के कमर्शियल लॉन्च की तैयारी तेज

अर्ली एक्सेस कैंपेन शुरू, निवेशकों को प्रोडक्ट अपडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका, ब्लैकरॉक की अलादीन टेक्नोलॉजी और जियो की डिजिटल पहुंच का होगा इस्तेमाल, निवेश सलाह को सस्ता, आसान और व्यक्तिगत बनाने पर फोकस

मुंबई. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकरॉक के 50:50 संयुक्त उपक्रम जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट अडवाइज़र्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट जियोब्लैकरॉक.कॉम लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने एक विशेष अर्ली एक्सेस कैंपेन की भी शुरुआत की है, जिसके तहत निवेशक आने वाले प्रोडक्ट्स और लॉन्च से जुड़ी जानकारियों के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नई वेबसाइट जियो ब्लैकरॉक के निवेश सलाह कारोबार के पूर्ण कमर्शियल लॉन्च की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले कंपनी की एसेट मैनेजमेंट यूनिट इस साल 10 निवेश प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है, जिन्हें बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ब्लैकरॉक की वैश्विक निवेश विशेषज्ञता और अलादीन टेक्नोलॉजी को जियो की डिजिटल ताकत के साथ जोड़कर भारत में लोगों को किफायती और व्यक्तिगत निवेश सलाह देने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ हितेश सेठिया ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट कारोबार की सफलता के बाद अब निवेश सलाह सेवा का लॉन्च जियोब्लैकरॉक की एकीकृत निवेश रणनीति का अहम हिस्सा है, जिसका मकसद भारत के लोगों को विश्वस्तरीय निवेश समाधानों तक पहुंच देना है।
ब्लैकरॉक की इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड ने कहा कि यह पहल लाखों भारतीयों के लिए व्यक्तिगत निवेश सलाह को आसान और सस्ता बनाएगी, जिससे वे बेहतर भविष्य के लिए निवेश कर सकें। वहीं, जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट अडवाइज़र्स के सीईओ मार्क पिलग्रेम ने कहा कि कंपनी की डिजिटल-फर्स्ट निवेश सलाह सेवा भारत में हर व्यक्ति को संस्थागत स्तर के निवेश अवसर उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन की जा रही है।

Check Also

Reliance Retail's beauty destination Tira introduces modern Korean makeup philosophy to Indian consumers

रिलायंस रिटेल की ब्यूटी डेस्टिनेशन टीरा ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पेश की मॉडर्न कोरियन मेकअप फिलॉसफी

के-ब्यूटी की कल्ट मेकअप ब्रांड ‘हिंस’ की भारत में एंट्री, टीरा पर एक्सक्लूसिव लॉन्च   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *