बुधवार, जनवरी 14 2026 | 12:19:23 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से सफल “नेक्स्ट माइंड 12” जेनएआई हैकाथॉन का आयोजन किया
Birla Global University in collaboration with Google Developer Group organised a successful “Next Mind 12” GenAI Hackathon

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से सफल “नेक्स्ट माइंड 12” जेनएआई हैकाथॉन का आयोजन किया

छात्र नवोन्मेषकों ने गूगल तकनीकों का उपयोग करते हुए एडटेक और फिनटेक के लिए एआई-आधारित समाधान विकसित किए, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने “नेक्स्ट माइंड 12” जेनएआई हैकाथॉन की मेज़बानी की, ओडिशा भर के  विश्वविद्यालयों की भागीदारी के साथ 12 घंटे का नवाचार मैराथन, छात्रों ने गूगल तकनीकों का उपयोग कर एआई-संचालित एडटेक और फिनटेक समाधान विकसित किए

 

भुवनेश्वर. बिरला समूह की प्रमुख विश्वविद्यालय, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने गूगल डेवलपर ग्रुप  के सहयोग से अपने परिसर में “नेक्स्ट माइंड 12” जेन एआई हैकाथॉन का सफल आयोजन किया। इस 12-घंटे के नवाचारपूर्ण हैकाथॉन में ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से आए अनेक प्रतिभाशाली छात्र डेवलपर्स ने भाग लिया।

 

 

हैकाथॉन में दो प्रमुख ट्रैक — एडटेक और फिनटेक — शामिल थे, जिनमें प्रतिभागियों ने जेमिनी और गूगल क्लाउड सहित अत्याधुनिक गूगल तकनीकों का उपयोग करते हुए वास्तविक दुनिया के लिए स्केलेबल समाधान डिजाइन और विकसित किए। इस कार्यक्रम ने शिक्षा वितरण प्रणाली, वित्तीय सेवाओं और डिजिटल समस्या-समाधान ढाँचों को नया रूप देने में जनरेटिव एआई की बढ़ती भूमिका को उजागर किया। कुल 20 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और व्यक्तिगत शिक्षा को बेहतर बनाने, वित्तीय प्रक्रियाओं को सरल करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पहुँच, दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए जेन एआई टूल्स के रचनात्मक उपयोग का प्रदर्शन किया।

 

 

कार्यक्रम का मूल्यांकन प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया गया, जिनमें आर्य वेदव्रत, सीईओ, बाइटआईक्यू एनालिटिक्स; शुभम आचार्य, निदेशक, एफएक्सयूएवी; आकाश जायसवाल, सीईओ, वूबल; तथा स्मृति रंजन ढाल, सीनियर कंसल्टेंट, टीसीएस शामिल थे।

प्रतिभागियों को बधाई देते हुए, प्रो. कुलभूषण बलूनी, कुलपति, बीजीयू ने कहा, “अनुभवात्मक शिक्षा हमारे युवा नवोन्मेषकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता से पुनर्परिभाषित भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बीजीयू में हैकाथॉन जैसी पहल के माध्यम से हम जिज्ञासु और रचनात्मक दिमागों को आगे आने और प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ‘नेक्स्ट माइंड 12’ जेन एआई हैकाथॉन जैसे मंचों की मेज़बानी कर विश्वविद्यालय भविष्य के लिए तैयार टेक्नोलॉजिस्ट और उद्यमियों को तैयार कर रहा है, जो भारत की विकसित होती डिजिटल अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने में सक्षम होंगे।”

 

 

कार्यक्रम के शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रो. संजय कुआनर, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीजीयू ने कहा,
“नेक्स्ट माइंड 12 जेनएआई हैकाथॉन कक्षा में सीखने और वास्तविक दुनिया में उसके अनुप्रयोग के बीच सेतु का कार्य करता है। इस प्रकार की पहल सहयोग, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देती हैं, जिससे छात्र अपने विचारों को प्रभावशाली और व्यावहारिक समाधानों में बदल सकें।”

 

 

आईआईआईटी भुवनेश्वर की टीम विजेता रही, जिन्हें ₹25,000 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रो. कुलभूषण बलूनी, माननीय कुलपति, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की गई। प्रथम और द्वितीय उपविजेता स्थान क्रमशः सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी और बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीमों ने प्राप्त किए, जिन्हें ₹15,000 और ₹10,000 की नकद राशि प्रदान की गई।

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी नवाचार, अंतःविषय शिक्षा और उद्योग सहभागिता की सशक्त संस्कृति को निरंतर प्रोत्साहित करता आ रहा है।

 

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बारे में

 

भुवनेश्वर स्थित बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रसिद्ध बिरला समूह द्वारा प्रोत्साहित एक प्रमुख बहुविषयक विश्वविद्यालय है। मजबूत शैक्षणिक आधार, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और समग्र शिक्षा पर विशेष ध्यान के लिए प्रसिद्ध यह विश्वविद्यालय भविष्य के लिए तैयार पेशेवरों और जिम्मेदार नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत्याधुनिक अवसंरचना, उन्नत प्रयोगशालाओं और प्रौद्योगिकी-सक्षम कक्षाओं से युक्त आधुनिक परिसर में फैला यह विश्वविद्यालय एक जीवंत शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है।

बीजीयू नवाचार, अनुसंधान, उद्यमिता और अनुभवात्मक शिक्षा पर विशेष बल देता है। उद्योग सहयोग, हैकाथॉन, लाइव प्रोजेक्ट्स और इन्क्यूबेशन-आधारित पहलों के माध्यम से विश्वविद्यालय शिक्षा जगत और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच की दूरी को सक्रिय रूप से कम करता है। साथ ही, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी उभरती तकनीकों के उपयोग को विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रोत्साहित करता है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, विधि, मीडिया अध्ययन और अनुप्रयुक्त विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता है। कौशल विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और नैतिक मूल्यों पर मजबूत फोकस के साथ, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी राष्ट्र निर्माण और वैश्विक ज्ञान अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने का लक्ष्य रखता है।

Check Also

मैरिंगो CIMS हॉस्पिटल ने गुजरात में पहली बार किया ट्रांसकैथेटर ट्राइकसपिड वाल्व रिप्लेसमेंट (TTVR), हाई रिस्क दर्दी को मिला नवजीवन

Ahmedabad. मेडिकल सायन्स और ह्युमानिटी के अद्भुत संगम की मिसाल पेश करते हुए, मैरिंगो CIMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *