धूल-धुएं से ढाणियों से लेकर स्कूल तक त्रस्त, शाम होते ही बनता दमघोंटू माहौल
बालोतरा. असाडा स्थित क्रेसर प्लांट नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रहा है। दिन-रात हो रहे अंधाधुंध खनन से आसपास की ढाणियों के लोग परेशान हैं। प्लांट से उड़ती धूल के कारण रिहायसी इलाकों में सिलिकोसिस व दमे जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पास ही स्थित विद्यालय के छात्र भी प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं। क्रेसर में ब्लास्टिंग और कंक्रीट निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं होने से हालात और बिगड़ जाते हैं। शाम होते ही क्षेत्र में दमघोंटू माहौल बन जाता है, जिससे लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है।
Corporate Post News