शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 03:22:49 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Royal Enfield Trials 350 और 500 लॉन्च, Jawa बाइक्स से होगी सीधी टक्कर

Royal Enfield Trials 350 और 500 लॉन्च, Jawa बाइक्स से होगी सीधी टक्कर

जयपुर. रॉयल एनफील्ड अपनी ट्रायल्स रेंज बाइक्स को भारत में आज लॉन्च हो गई है। ये बाइक्स रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 और 500 हैं। स्क्रैंबलर स्टाइल की ये बाइक्स क्लासिक 350 और 500 के  प्लेटफॉर्म पर बने ऑफरोड वर्जन है। इन बाइक्स का सीधा मुकाबला Jawa बाइक्स से होगा। इस लॉन्चिंग से पहले ही दिल्ली के कुछ डीलर्स ने इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी थी। बुकिंग अमाउंट अलग-अलग डीलरशिप पर अलग-अलग है। क्लासिक 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये से शुरू है और बुलेट ट्रायल्स 500 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत करीब 2.07 लाख रुपये रखी गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशंस
ट्रायल्स 350 में 346 cc, सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है जो 19.8 hp पावर और 28 nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं ट्रायल्स 500 में 499 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है जो 27.5 hp पावर और 41.3 nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। दोनों मोटर्स में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। ट्रायल्स बाइक्स में एक अप स्वैप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है। साथ में नॉबली टायर्स और सिंगल सैडल सेट अप दिया गया है। ट्रायल्स 500 में ABS मिलने की भी चर्चा है।

Check Also

Chartered Speed की लॉन्ग-टर्म रेटिंग ‘IND A-’/Stable तक अपग्रेड, Ind-Ra ने बढ़ाई विश्वसनीयता

New delhi. Chartered Speed Limited को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) से बड़ी उपलब्धि मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *