गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 07:51:29 PM
Breaking News
Home / रीजनल / अब घर बैठे मिलेगा ICICI Bank से 1 करोड़ रुपए का होम लोन

अब घर बैठे मिलेगा ICICI Bank से 1 करोड़ रुपए का होम लोन

नई दिल्ली: प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने इंस्टेंट और पेपरलेस होम लोन की 2 सुविधा लॉन्च की है। बैंक का दावा है कि इंडस्ट्री में ये इस तरह की पहली सुविधा है। इसके तहत तुरंत सेंक्शन लेटर जारी होगा। दूसरी सेवा के तहत मौजूदा ग्राहक तुरंत टॉप अप लोन अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। इंस्टेट होम लोन के तहत प्री अप्रूव्ड सैलेराइड ग्राहकों को होम लोन की सुविधा मिलेगी। ये तुरंत 1 करोड़ रुपए तक का 30 साल का लोन ले सकेंगे। इसको इंटरनेट बैंकिंग से लिया जाएगा। इसके तहत ग्राहक को केवाईसी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म और आय के डॉक्यूमेंट लेकर बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। बैंक का सेंक्शन लेटर आपके ईमेल पर आएगा और ये 6 महीने तक वैध रहेगा। मौजूदा होम लोन ग्राहक 10 साल के लिए 20 लाख रुपए तक का टॉप अप लोन भी ले सकते हैं। ये लोन एकदम पेपरलेस तरीके से आपके बैंक अकाउंट में आएगा। बैंक इस लोन के लिए ग्राहक का क्रेडिट स्कोर, सैलरी, एवरेज बैलेंस और रिपेमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड देखेगी। आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ये लोन दिया जाएगा। आप सिर्फ कुछ ही क्लिक के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस तरह लें इंस्टेंट होम लोन अप्रूवल

– सबसे पहले अपने आईसीआईसीआई बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।
– इसके बाद आप एक्सक्लूसिव ऑफरिंग के विकल्प पर क्लिक करें।
– वहीं पर आपको इंस्टेंट सेक्शन- होम लोन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
– अब आप रकम और लोन के समय को चुने। इसके बाद प्रोसेसिंग फ्रीस भरें।
– अब सेंक्शन लेटर डाउनलोड कर लें या मेल पर मिल जाएगा।
– यहीं पर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपनी पात्रता भी चेक कर सकेंगे।

Check Also

Final location survey of Balotra to Pachpadra new railway line approved

बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *