बुधवार, नवंबर 05 2025 | 04:05:10 AM
Breaking News
Home / बाजार / निवेशकों का पैसा साफ करने वाले शेयर, इनसे दूर रहने में है भलाई

निवेशकों का पैसा साफ करने वाले शेयर, इनसे दूर रहने में है भलाई

नई दिल्ली। कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी। निवेशकों के साथ भी आए दिन कई बड़े एक्सिडेंट होते रहते हैं। निवेशकों के बचाने के लिए ही हमने ये खास मुहिम सावधान इंडिया शुरू की है। इसमें हम ऐसे शेयरों की बात करेंगे जिनके फंडामेंटल फटे हाल हैं और इनके आसपास भटकना मना है। आपको ऐसे शेयरों में निवेश करने से दूर रहने की सलाह देता है जहां निवेश करने से आपका पैसा साफ हो सकता है।

Indowind Energy से बचके
इसका ऑल टाइम हाई 218 रुपये और वर्तमान भाव 4 रुपये है। कंपनी पर 100 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी सालाना 7 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान करती है। कंपनी को सालाना घाटा 13 करोड़ रुपये है। शेयर अपने ऊपरी स्तरों से 98% फिसला है। कंपनी में प्रमोटर का 9% हिस्सा गिरवी है। कंपनी के नतीजों में दबाव जारी है। पिछले 2 साल में कंपनी की वित्तीय स्थिती बिगड़ी है।

Subex से बचके
इसका ऑल टाइम हाई 790 रुपये और वर्तमान भाव 6 रुपये है। कंपनी पर 30 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी सालाना 2 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान करती है। कंपनी को सालाना 2 करोड़ रुपये का मुनाफा है। कंपनी पर प्रमोटर का कोई हिस्सा गिरवी नहीं है। प्रमोटर की कंपनी में 0.08% हिस्सेदारी है। शेयर अपने ऊपरी स्तरों से 99.2% फिसला है। ऊपरी स्तरों से गिरने से वैल्यूएशन आकर्षक नही है। पिछले 5 साल से स्थिती खराब है। बीते 5 साल में आय 90% गिरी है।

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि

जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *