
गुरुग्राम। ओरेकल ने समूचे भारत में सीएचडी से जूझ रहे वंचित बच्चों की हार्ट सजर्री के लिए जेनिसिस फाउंडेशन के साथ साझेदारी की। ओरेकल का लक्ष्य धन इकट्ठा करना और इस विषय में देशभर में जागरूकता फैलाना है। ओरेकल कॉरपोरेट सिटिजनशिप, इंडिया के सीनियर मैनेजर राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हर साल सीएचडी के साथ पैदा होने वाले बच्चों की सं या चिंताजनक है और कई बच्चे जागरूकता के अभाव और सही समय पर इलाज ना मिलने के कारण बच्चे जीवित नहीं रह पाते हैं। प्रोजेक्ट लिटिल हाट्र्स नामक यह प्रोग्राम खासतौर से सर्जरी के लिए एक लाख अमेरिकी डॉलर का सहयोग देने का एक समग्र तरीका है। साथ ही इस साल आयोजित किए गए कार्यक्रमों के माध्यम से इसने धन इक_ा करने और जागरूकता फैलाने जैसे काम भी किए हैं।
Corporate Post News