मंगलवार, नवंबर 04 2025 | 02:22:11 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ऑस्ट्रेलियाई सरकार शाहरुख खान को इस अवॉर्ड से करेगी सम्मानित

ऑस्ट्रेलियाई सरकार शाहरुख खान को इस अवॉर्ड से करेगी सम्मानित

mumbai. पिछले करीब 25 सालों से भी लंबे बॉलीवुड करिअर में शाहरुख खान ने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। शाहरुख ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अपना सिक्का जमाया है। ऐसे में एक बार फिर शाहरुख ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि शाहरुख खान को मेलबर्न के दसवें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन आठ अगस्त को किया जाएगा।

लिंडा डेसाऊ देंगी अवॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख को लिंडा डेसाऊ पुरस्कृत करेंगी। गौरतलब है कि लिंडा विक्टोरिया की 29 वीं राज्यपाल के रूप में शपथ लेने  वाली पहली महिला हैं। शाहरुख खान इस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। साल 2019 में इस कार्यक्रम की थीम साहस है। आयोजन पलाइस थिएटर में आयोजित होगा। इस अवार्ड के जरिए आयोजक भारतीय सिनेमा में शाहरुख के योगदान को सम्मानित किया जाएगा।

मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं
इस बारे में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा कि मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं। मेलबर्न में सिनेमा का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेरे सभी साथी व उद्योग के सदस्यों के साथ मंच और पोडियम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा। इसके साथ ही में मैं माननीय लिंडा डेसाऊ से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *