गुरुवार, सितंबर 18 2025 | 01:22:15 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / ला ट्रोब में शाहरुख के नाम पर स्कॉलरशिप
Shah Rukh Khan, Union Hall, Conferral of Honorary Doctorate

ला ट्रोब में शाहरुख के नाम पर स्कॉलरशिप

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब युनिवर्सीटी ने शाहरुख खान के नाम से पीएचडी स्कॉलरशिप शुरू करने की घोषणा की। महिला सशक्तिकरण के लिए शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन के माध्यम से किए गए कार्यों के सम्मान में स्कॉलरशिप दिया जाएगा। 30 अगस्त 2019 तक स्कॉलरशिप  के लिए आवेदन जमा करने  के लक्ष्य से छात्राओं का आज से रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा। यह जानकारी वाइस चांसलर प्रोफेसर जॉन डेवर ने दी। उम्मीदवार को शोध स्कॉलरशिप में चार वर्षों के दौरान 2,00,000 डॉलर (आस्ट्रेलियाई) से अधिक की राशि दी जाएगी। छात्रा यह शोध मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया) स्थित ला ट्रोब के अत्याधुनिक केंद्र में पूरी करेगी। स्वास्थ्य, खेल, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा या इंजीनियरिंग में शोध करने के लिए छात्रा को युनिवर्सीटी के प्रमुख विशेषज्ञों की मदद मिलेगी।

Check Also

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण तकनीक – अगली पीढ़ी की तकनीकों के लिए वरदान

इस खोज से फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, पहनने योग्य मेडिकल सेंसर, हल्के सोलर सेल, अगली पीढ़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *