बुधवार, सितंबर 17 2025 | 02:59:01 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / खरीफ फसलों की बुआई में आया सुधार, धान की रोपाई 2.79 फीसदी पीछे

खरीफ फसलों की बुआई में आया सुधार, धान की रोपाई 2.79 फीसदी पीछे

जयपुर। खरीफ फसलों की बुआई में सुधार तो आया है लेकिन धान के साथ ही दलहन की बुआई अभी भी पीछे चल रही है। धान की रोपाई में पिछले साल की तुलना में 2.79 फीसदी और दलहन की बुआई में 1.95 फीसदी कमी आई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में फसलों की कुल बुआई 0.59 फीसदी घटकर 1,029.49 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1,035.66 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।  दालों की बुआई भी घटकर 130.04 लाख हेक्टेयर में ही पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.95 फीसदी घटी है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पहली जून से 6 अगस्त तक देशभर में सामान्य से एक फीसदी बारिश कम हुई है। इस दौरान सामान्यत: 762.5 मिलीमीटर बारिश होती है जबकि हुई है 751.5 मिलीमीटर बारिश होती है। देशभर के 36 सब डिवजीनों में से इस दौरान 55 फीसदी क्षेत्रफल में बारिश सामान्य हुई है, जबकि 30 फीसदी में सामान्य से ज्यादा हुई है। हलाांकि अभी भी देश के 15 फीसदी क्षेत्रफल में इस दौरान सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

More news click here… https://www.corporatepostnews.com/will-cotton-production-increase-and-soybeans-paddy-and-pulses-decrease/ कपास का उत्पादन बढ़ने और सोयाबीन, धान और दलहनों का घटेगा?

धान, दलहन की बुआई में आई कमी

धान की रोपाई चालू खरीफ में 2.70 फीसदी पिछड़ कर अभी तक केवल 365.69 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 376.19 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। दालों की बुआई भी घटकर 130.04 लाख हेक्टेयर में ही पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.95 फीसदी घटी है। पिछले साल इस समय तक देशभर में 132.63 लाख हेक्टेयर में दालों की बुआई हो चुकी थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई 44.95 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस सयम तक 44.76 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। मूंग की बुआई चालू खरीफ में घटकर 30.48 और उड़द की 37.52 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 33.73 और 38.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

Check Also

जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया

मुंबई, जेएम फाइनेंशियल प्राइवेट इक्विटी ने मोदीश ट्रैक्टरऔरकिसान प्राइवेट लिमिटेड (बलवान) में 40 करोड़ रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *