रविवार, अगस्त 03 2025 | 01:41:15 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / कार खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, ये कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट
Nexon EV Enters India Book of Records for 'Fastest' K2K Drive by an Electric Vehicle

कार खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, ये कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट

Tina surana, jaipur
कार खरीदने के लिए यह आपके लिए अच्छा मौका है। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti suzuki)  फेस्टिवल से पहले ही अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट देने की प्लानिंग कर रही है। टाटा मोटर्स अपने कई पैसेंजर कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) का मकसद कारों की इन्वेंटरी को क्लियर करना है। कंपनी का कहना है कि कंपनी और नेटवर्क में इन्वेंटरी का लेवल काफी ऊंचा है, इसलिए यह कोशिश है कि कैसे रिटेल को इस तरह के ऑफर या डिस्काउंट के दम पर थोड़ा पुश किया जाए। टाटा मोटर्स भी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इसमें टियागो, टीगोर और नेक्सौन कारों पर भी भारी डिस्काउंट ले सकते हैं।

इन कारों पर मिलेगा इतना बेनिफिट

रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी एस – क्रॉस (Maruti suzuki S-Cross) कार पर कुल 1,12,900 लाख रुपये तक, सियाज पर 87,700 रुपये, बलेनो पर 62,400 रुपये तक सेविंग कर सकते हैं। वहीँ इग्निस पर 57,000 रुपये तक सेविंग कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, डिस्काउंट या ऑफ अलग-अलग शहरों में थोड़ा अलग भी हो सकते हैं।

https://www.corporatepostnews.com/gdp-at-seven-year-low-growth-rate-falls-to-5-0-per-cent-in-first-quarter/ सात साल के निचले स्तर पर GDP, पहली तिमाही में ग्रोथ रेट गिरकर 5.0 फीसदी पर पहुंची

इन कारों पर डिस्काउंट

टाटा मोटर्स (Tata Moters)  भी कई कारों पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इसमें टियागो, टीगोर और नेक्सौन कारों पर भी भारी डिस्काउंट ले सकते हैं। टीगोर के माय 2018 मॉडल पर 55000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। इसमें आप 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। साथ ही 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ले सकते हैं। माय 2019 मॉडल पर 25000 रुपये का बेनिफिट ले सकते हैं। बाकी फायदा माय 2018 मॉडल के मुताबिक ही होगा। इसी तरह टीगोर माय 2019 मॉडल पर 30000 रुपये का बेनिफिट ले सकते हैं। इसके अलावा, 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ले सकते हैं। नेक्सौन माय 2019 मॉडल पर 15000 रुपये कैश (पेट्रोल के लिए) और 25000 रुपये कैश ऑफर डीजल के लिए मिल रहा है। साथ में 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। 7500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *