शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 05:44:22 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने आइसेक्‍ट से साझेदारी की

महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने आइसेक्‍ट से साझेदारी की

भोपाल| महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड ने देश भर के आइसेक्‍ट ग्राहकों के लिए एक कस्टमाइज्‍ड ग्रुप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रॉडक्‍ट लॉन्‍च करने के लिए आइसेक्‍ट के साथ साझेदारी की है। अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में इंश्‍योरेंस की पैठ बनाने के लिए किया गया यह रणनीतिक गठबंधन, एमआईबीएल के सतत प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

किफायती प्रीमियम पर बेहतर कवरेज देगा

सामाजिक रूप से प्रगतिशील यह हेल्थ इंश्‍योरेंस सॉल्‍यूशंस विशेष रूप से 29 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के आइसेक्‍ट के 20,000 केंद्रों के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो किफायती प्रीमियम पर बेहतर कवरेज प्रदान करेगा।  प्रमुख इंश्‍योरेंस ब्रोकिंग कंपनी एमआईबीएल मुख्यरूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी एसएमई और कॉरपोरेट्स को सेवाएं प्रदान करती है। महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. जयदीप देवारे ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि इंश्‍योरेंस की पैठ बनाना भारत में सच्चे वित्तीय समावेशन को संचालित करने वाले महत्वपूर्ण कारकों में से एक है।

Check Also

JioCredit launches AI-based brand campaign

जियो-क्रेडिट ने लॉन्च किया एआई आधारित ब्रांड कैंपेन

एआई से तैयार ब्रांड फिल्म के जरिए बताई भारतीयों के सपनों की कहानी मुंबई. जियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *