रविवार , मई 05 2024 | 02:53:27 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन ने केडीपी के तीसरे संस्‍करण की घोषणा की

अमेजन ने केडीपी के तीसरे संस्‍करण की घोषणा की

नई दिल्ली| अमेजन इंडिया ने किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग, केडीपी पेन टु पब्लिश कॉन्टेस्ट के तीसरे संस्करण की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में सभी विधाओं के लिए खुली है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लेखक अपनी मौलिक लिखित कहानी को जमा कर सकते हैं।

15 सितंबर 2019 से 14 दिसंबर तक अमेजनडॉटइन पर प्रविष्टियां

उन्‍हें 15 सितंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक अमेजनडॉटइन पर किंडल डायरेक्‍ट पब्लिशिंग के माध्‍यम से शॉर्ट-फॉर्मेट 2,000 से 10,000 शब्‍द या लॉन्‍ग फॉर्मेट 10,000 से अधिक शब्‍द में अपनी प्रविष्टियां प्रकाशित करनी होंगी। जजिंग पैनल में हिंदी प्रविष्टियों के लिए दिव्‍य प्रकाश
दुबे, अंग्रेजी प्रविष्टियों के लिए दुर्जाय दत्‍ता और सुधा नायर, और तमिल प्रविष्टियों के लिए पीए राघवन शामिल होंगे।

केडीपी पेन टु पब्लिश कॉन्टेस्ट का तीसरा संस्करण

अमेजन में किंडल कंटेंट इंडिया के डायरेक्‍टर अमोल गुरवारा ने कहा भारत में केडीपी पेन टु पब्लिश कॉन्टेस्ट का तीसरा संस्करण इस साल बड़ा और अधिक दिलचस्‍प होने का वादा करता है। भारत कथाकारों की भूमि है और हमें लेखकों को विभिन्‍न भाषाओं में उनके कार्य को प्रदर्शित करने के लिए एक स्‍थान मुहैया कराकर खुशी हो रही है।

Check Also

जेके पेपर का नया कैम्पेन

नई दिल्ली. जेके पेपर डाक रूम के साथ मिलकर अपने एनुअल कैम्पेन ‘लेटर टू माय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *