शुक्रवार, मई 02 2025 | 04:27:23 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / थिसनक्रुप एलीवेटर को ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस

थिसनक्रुप एलीवेटर को ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस

जयपुर। थिसनक्रुप एलीवेटर इंडिया बेहतरीन कस्टमर सर्विस, बिजनेस ऑपरेशंस और मणिपाल यूनिवर्सिटी कैम्पस, जयपुर को निरंतर सहयोग प्रदान करने के सम्मान में थिसनक्रुप एलीवेटर इंडिया को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘अवॉर्ड ऑफ एक्सीेलेंस प्रदान किया। थिसनक्रुप एलीवेटर (इंडिया) के सीईओ मनीष मेहन ने पुरस्कार प्राप्त किया। मणिपाल यूनिवर्सिटी में कंपनी ने 62 एलीवेटर्स सफलतापूर्वक स्थापित किए है। यह पुरस्कार मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के परिसर में हॉस्टल और एकेडमिक ब्लॉक-2 के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, शहरी विकास और कानूनी मामलों के मंत्री शांति धारीवाल, ऊर्जा, जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री बुलाकी दास कल्ला और विधायक गंगा देवी भी उपस्थित थे। इस समारोह का आयोजन मणिपाल गु्रप के चेयरमैन डॉ. रंजन पई और मणिपाल यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर अभय जैन की ओर से किया गया।

Check Also

नीता अंबानी के साथ हजारों बच्चों ने वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का बढ़ाया उत्साह

19 हजार बच्चे मुंबई इंडियंस की जर्सी में पहुंचे स्टेडियम,  500 बसे और 1 लाख से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *