गुरुवार, मई 01 2025 | 08:39:28 AM
Breaking News
Home / रीजनल / सतीश पूनिया ने संभाली राजस्थान बीजेपी की कमान, 17 साल पहली बार ऐसा हुआ कि..

सतीश पूनिया ने संभाली राजस्थान बीजेपी की कमान, 17 साल पहली बार ऐसा हुआ कि..

जयपुर| सतीश पूनिया (Satish Poonia) को पिछले महीने राजस्थान बीजेपी (BJP) कीकमान  सौंपी गई थी. मंगलवार को उन्‍होंने औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया. राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष का पद गत 24 जून को मदनलाल सैनी के निधन के बाद ढाई माह से खाली था. मूलत: चूरू जिले के निवासी पूनिया का जन्म 20 दिसंबर, 1964 में हुआ था. पूनिया के पिता सुभाषचन्द्र पूनिया चूरू की राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रहे. बीएससी, एमएससी और लॉ ग्रेजुएट पूनिया ने राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री भी प्राप्त की है.

वसुंधरा राजे का नहीं होना चर्चा

राजस्थान में बीजेपी (BJP) की कमान सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने संभाल ली. पूनिया के पदभार समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से लेकर अर्जुनराम मेघवाल थे, लेकिन वसुंधराराजे का नहीं होना एक नई चर्चा को जन्‍म दे दिया. राजे ने समारोह में आने के बजाय़ बधाई की चिट्ठी भिजवा दी. दरअसल पूनिया राजे की पसंद नहीं आरएसएस की पसंद है. पूरे कार्यक्रम में पोस्टर से लेकर नारों में वसुंधराराजे नदारद थी. पूनिया की ताजपोशी राजे के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं.

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए देवनानी ने कहा कि अब कोई नहीं कर सकेगा राष्‍ट्र नायकों का अपमान

एसोसिएशन ऑफ स्‍माल एण्‍ड मीडियम न्‍यजपेपर्स ऑफ इण्डिया के 31वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन और पांच दशक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *