शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 12:16:47 AM
Breaking News
Home / बाजार / इन्फोसिस की ऑडिट समिति व्हिसल ब्लोअर के आरोपों पर स्वतंत्र जांच करेगी : नंदन नीलेकणि

इन्फोसिस की ऑडिट समिति व्हिसल ब्लोअर के आरोपों पर स्वतंत्र जांच करेगी : नंदन नीलेकणि

नई दिल्ली| दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की ऑडिट समिति सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय के खिलाफ व्हिसल ब्लोअर समूह द्वारा लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र जांच करेगी। खुद को ‘नैतिक कर्मी’ बताने वाले कंपनी के एक व्हिसल ब्लोअर समूह ने पारेख और रॉय के खिलाफ लघु अवधि में आय और लाभ बढ़ाने के लिए ‘अनैतिक कामकाज’ में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उनकी इस शिकायत को कंपनी की व्हिसल ब्लोअर नीति के अनुरूप सोमवार को ऑडिट समिति के सामने रखा गया।

स्वतंत्र फर्म को जांच का जिम्मा

शेयर बाजार को दी सूचना में नीलेकणि ने एक बयान में कहा कि समिति ने स्वतंत्र आंतरिक ऑडिटर इकाई और कानूनी फर्म शारदुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी से स्वतंत्र जांच के लिए परामर्श शुरू कर दिया है। नीलेकणि ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों में से एक को 20 और 30 सितंब,र 2019 को दो अज्ञात शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। कंपनी ने सोमवार को व्हिसल ब्लोअर की शिकायत को ऑडिट समिति के समक्ष पेश करने जानकारी दी थी।

Check Also

South Indian Bank के GM & CFO विनोद फ्रांसिस का RBI MPC पर बयान

New Delhi. South Indian Bank के GM एवं CFO विनोद फ्रांसिस ने RBI द्वारा रेपो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *