नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने आईआईएफएल फाउंडेशन के साथ अपनी शाखाओं के विस्तृत नेटवर्क पर ‘मिलन के बैनर तले विविध सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की। ये गतिविधियां समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं और स्थानीय समुदायों व समाज को अपना योगदान देने के आईआईएफएल के मिशन का हिस्सा हैं। आईआईएफएल पर हमारा मानना है कि सभी त्योहार एवं अवसरों को जिमेदारी के साथ मनाया जाना चाहिए। 19 अक्टूबर को आईआईएफएल फाइनेंस की 1000 से ज्यादा शाखाओं पर ‘दीवाली खुशियों वाली का आयोजन किया गया तथा परिवार के सभी सदस्यों को ईको-फ्रेंडली दियों व सजावट के सामान के साथ दीवाली मनाने का प्रोत्साहन दिया गया। प्रेसिडेंट (ह्यूमन रिसोर्सेस) आनंद माथुर ने कहा कि 17,200 लोग आईआईएफएल शाखाओं की इन ईवेंट्स में सम्मलित हुए तथा दिया व कलश की पेंटिंग के साथ बेकार कागजों से कंडील बनाना सीखा। इस गतिविधियों के साथ उन्होंने निवेश की जरूरत एवं बेसिक मनी मैनेजमेंट की तकनीकों के बारे में चर्चा की, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बने।
Corporate Post News