अक्षय कुमार के साथ शूटिंग के दौरान नूपुर सेनन हुई नर्वस
मुंबई| कृति सेनन की बहन और इंटरनेट की लोकप्रिय सनसनी नूपुर सेनन अक्षय कुमार के साथ एक संगीत वीडियो में दिखाई देने वाली है। अभिनेत्री म्यूजिशियन-कंपोजर बी प्रैक के सिंगल म्यूजिक वीडियो फिलहाल में दिखाई देंगी। ऐसा लग रहा है कृति को जल्द्द ही घर से ही एक कॉम्पिटिशन मिल जाए।
अक्षय कुमार के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए नूपुर ने कहा कि वह काफी घबरा गई थी आगे कहा यह मेरे जीवन का पहला एक्टिंग असाइनमेंट था, और वह भी इतने बड़े स्टार के साथ, इसलिए में बहुत घबराई हुई थीं। मैं शूटिंग के पहले दिन ही घबरा गई थी क्योंकि मैं सामाजिक रूप से भी अक्षय सर से पहले कभी नहीं मिली थी। लेकिन वह काफी सामान्य थे और हम अपने पंजाबी कनेक्शन के कारण सहज हो चुके थे। नूपुर ने आगे यह भी बताया कि उनकी यहाँ तक आने की यात्रा आसान नहीं रही है।
Corporate Post News