शुक्रवार , मई 03 2024 | 09:25:10 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / तन्वी डोगरा ने संतोषी मां की भक्त की भूमिका निभाने के लिये अपनाया व्रत का रास्ता

तन्वी डोगरा ने संतोषी मां की भक्त की भूमिका निभाने के लिये अपनाया व्रत का रास्ता

जयपुर। व्रत के कान्सेप्ट के पीछे धार्मिक कारण होते हैं, लेकिन सेहत को मिलने वाले कई सारे फायदों की वजह से अब यह दुनियाभर में काफी चर्चित हो गया है। टीवी एक्ट्रेस तन्वी डोगरा नियमित रूप से फास्ट करने वाले क्लब से जुड़ने वाली नई सदस्य हैं। जल्द ही वह नए सामाजिक-धार्मिक फिक्शन शो ‘‘संतोषी मां- सुनाये व्रत कथायें’’ मे संतोषी मां की सबसे बड़ी भक्त का किरदार निभाने वाली हैं। तन्वी का कहना हैकि व्रत की यह चुनौती लेना अपने किरदार की तैयारी करने का एक तरीका है।

व्रत का मतलब खुद को खाने से दूर रखना नहीं

दिल से स्पिरिचुअल  इंसान होने के कारण तन्वी पिछले दो सालों से धार्मिक कारणों की वजह से  कभी-कभी व्रत रखती आ रही हैं। यह जानकर कि इससे सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं, तन्वी ने नियमित रूप से व्रत रखने की चुनौती ली, वह दिनभर में केवल एक बार खाना खाती हैं। इस बारे में तन्वी कहती हैं- ‘‘सबसे बड़ा मिथक जो मैंने सुना है कि व्रत रखना खुद को भूखा मारने जितना ही अच्छा है और मुझे लगता है कि यह गलतफहमी है। मेरे लिए व्रत का मतलब केवल खुद को खाने  से दूर  रखना नहीं है, बल्कि अपने दिमाग को पवित्र और किसी भी प्रकार की नेगेटिव सोच से दूर रखना है। किसी के भी दिमाग को तरोताजा और पॉजिटिव रखते हुए, यह खुद को डिटाॅक्स करने की प्रक्रिया है।’’

लंच के समय सिर्फ एक बार खाऊंगी

अपनी रूटीन के बारे में तन्वी आगे बताती हैं- ‘‘मैंने हाल में थोड़े-थोड़े ब्रेक पर व्रत करना शुरू किया है, जहां मैं अपने दिन की शुरुआत 10 मिनट ध्यान के साथ करती हूं। पूरे दिनभर में, मैं पानी की बोतल साथ-साथ लेकर चलती हूं और खुद को हाइड्रेट रखने के लिये खूब पानी पीती हूं। चूंकि, मैं काफी लम्बे घंटे तक शूटिंग करती हूँ, इसलिय मैंने फैसला किया है कि मैं लंच  के समय सिर्फ  एक बार खाऊंगी। इसमें मैं सेहतमंद, हेल्थ  से भरपूर और पेट भरने वाला खाना खाती हूं, ताकि मैं काम करती रह सकूं।’’

Check Also

Shahrukh Khan starrer "Jawaan" nominated for Best Stunt at Taurus World Stunt Awards!

शाहरुख खान स्टारर “जवान” को टॉरस वर्ल्ड स्टंट अवार्ड्स में बेस्ट स्टंट के लिए किया गया नॉमिनेट !

Mumbai. शाहरुख खान की फिल्म “जवान” ने बड़े पर्दे पर आकर सफलता की एक बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *