गुरुवार, मई 01 2025 | 08:21:46 AM
Breaking News
Home / बाजार / कोरोनावायरसः तेल की कीमतों में आएगी और कमी, चीन में मांग कम होने से दिखा असर

कोरोनावायरसः तेल की कीमतों में आएगी और कमी, चीन में मांग कम होने से दिखा असर

नई दिल्ली। चीन सहित दुनिया के सात देशों में फैले जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम और गिर सकते हैं। इसका फायदा भारत को भी मिलेगा। ऐसे में अभी अगले महीने तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी।

चार फीसदी गिरा कच्चा तेल

फिलहाल कच्चा तेल चार फीसदी गिरकर 62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 13 दिनों में 1.5 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है। चीन द्वारा वुहान प्रांत में लोगों की आवाजाही रोकने और बाकी देशों द्वारा नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी होने के बाद ऐसा लग रहा है कि इसका अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। इससे चीन की विकास दर में और कमजोरी देखने को मिलेगी, जहां पर विश्व की सबसे ज्यादा तेल खपत होती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की इमरजेंसी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन में इमरजेंसी जारी कर दी है। इससे चीन में आने-जाने वाले विमानों पर भी असर पड़ने लगा है। इससे हवाई ईंधन की मांग भी काफी घट गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने चीन यात्रा करने वाले लोगों के लिए यात्रा परामर्श जारी कर दिया है। साथ में मंत्रालय ने कॉल सेंटर भी शुरू किया है।

कॉल सेंटर शुरू कर दिया

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसने कोरोना (Coronavirus) विषाणु की स्थिति की निगरानी और इस बीमारी के बारे में किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने के लिए चौबीस घंटे सातों दिन चलने वाला कॉल सेंटर शुरू कर दिया है यात्रा परामर्श जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि, इस वायरस के फैलने का कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus) इंसानों से इंसानों के बीच फैल सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसके वैश्विक प्रसार के जोखिम को कम बताया है।

सार्वजनिक सेवाएं हो गई हैं प्रभावित

चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं आने पर रोक लगा दी है। यह वायरस का खौफ है कि चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। यहां की सरकार ने अब तक 41 लोगों के मरने की पुष्टि की है, और प्रभावितों की संख्या 926 के करीब बताई है। वायरस के स्रोत चीन में ऐसे शहरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जहां लोगों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है।

Check Also

SBI report reveals, US tariffs have negligible impact on India

एसबीआई की रिपोर्ट में खुलासा, यूएस टैरिफ का भारत पर असर न के बराबर

नई दिल्ली। सोमवार को ‘एसबीआई रिसर्च’ की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर यूएस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *