सोमवार, नवंबर 03 2025 | 02:32:48 AM
Breaking News
Home / बाजार / बिग बाजार का ‘द ग्रेट एक्सचेंज ऑफर

बिग बाजार का ‘द ग्रेट एक्सचेंज ऑफर

मुंबई। हाइपर मार्केट चेन बिग बाजार ने 10 मार्च 2020 तक ‘द ग्रेट एक्सचेंज का एलान किया है। ‘द ग्रेट एक्सचेंज के दौरान ग्राहक अपने अनचाहे कबाड़ में पड़े पुराने सामान से छुटकारा पाते हुए नए सामान पर शानदार डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं।

ये सामान मिलेगा इतने रुपए में

ग्राहक अखबार 50 रुपए प्रति किलो, इलेक्ट्रॉनिक्स 5000 रुपए प्रति पीस, बर्तन 300 रुपए किलो के हिसाब से अपने कबाड़ से छुटकारा पा सकते हैं। यह जानकारी बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने दी। ग्राहकों को पुराने कबाड़ के बदले 10 मार्च 2020 तक 50, 100 और 250 रुपए के कूपन मिलेंगे। ग्राहक कुछ शर्तों के साथ अपने नजदीकी बिग बाजार, बिग बाजार जेननेक्स्ट, हाइपरसिटी और एफबीबी स्टोर्स में ये कूपन उपयोग कर  सकते हैं।

Check Also

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि

जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *