शनिवार, मई 03 2025 | 04:32:31 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप

दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप

मुंबई। अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप की एक तस्वीर को एडिट करते हुए उसमें खुद की तस्वीर को भी जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह ताजमहल के सामने इवांका के साथ एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं।

पीछे ही पड़ गई इवांका…

दरअसल, यह दिलजीत की असली तस्वीर नहीं है, बल्कि यह सिर्फ इवांका की तस्वीर है जिसे एडिट कर उन्होंने इसमें खुद को जोड़ा है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं और इवांका। पीछे ही पड़ गई, कहती है, ताजमहल जाना..ताजमहल जाना..मैं फिर ले गया और क्या करता??” इस तस्वीर को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

Check Also

केरल की नन्हीं शतरंज चैंपियन दिवि बिजेश ने वर्ल्ड स्टेज पर रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड और सिल्वर मेडल

तिरुवनंतपुरम: केरल की 9 वर्षीय दिवि बिजेश ने ग्रीस के रोड्स शहर में आयोजित प्रतिष्ठित FIDE वर्ल्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *