सोमवार, अगस्त 04 2025 | 01:13:03 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / विक्की कौशल की पहली क्रश माधुरी दीक्षित

विक्की कौशल की पहली क्रश माधुरी दीक्षित

नई दिल्ली। कोरोनोवायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत की और साझा किया कि उनकी पहली क्रश बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित-नेने हैं।

 इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्वीज सेशन

विक्की ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज (Vicky Kaushal Instagram Stories) पर अपने प्रशंसकों के लिए क्वीज सेशन का आयोजन किया। इस दौरान उनसे एक यूजर ने पूछा कि बॉलीवुड में उनका पहला क्रश कौन है? सवाल के साथ अभिनेता ने एप के स्टोरी पर माधुरी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म कौन सी थी। इस सवाल के जवाब में विक्की ने ‘रमन राघव 2.0’ का पोस्टर साझा किया। वहीं अन्य ने पूछा कि वक्त कैसा कट रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा “परिवार के साथ वक्त बिता रहा हूं, इसके अलावा फिल्म और शो देख कर भी वक्त काट रहा हूं, साथ ही मां के साथ योग और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी करता हूं।”

Check Also

सन नियो के शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में आकाश जग्गा लीड रोल में, बोले- “राजस्थान से है एक खास जुड़ाव”

जयपुर. लड़की की मुख्य भूमिका का खुलासा करने के बाद, सन नियो ने अपने अपकमिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *