रविवार, अगस्त 03 2025 | 04:38:46 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ऊबर ने मेडलाइफ के साथ साझेदारी की
Uber partnered with Medlife

ऊबर ने मेडलाइफ के साथ साझेदारी की

जयपुर। ऊबर ने भारत के सबसे बड़े ई-हैल्थ प्लेटफॉ र्स में से एक मेडलाइफ के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत लॉकडाउन के दौरान कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ एवं पुणे के निवासियों को प्रेस्क्रिप्शन दवाईयां एवं अन्य ओवर-द-काउंटर दवाईयां पहुंचाई जाएंगी। ऊबर अपनी टेक्नॉलॉजी एवं डिलीवरी पार्टनर्स के विस्तृत नेटवर्क का उपयोग कर मेडलाइफ  से ग्राहकों के घर तक दवाईयां सुरक्षित रूप से पहुंचाने में मदद करेगा, ताकि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन हो सके।

ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म के साथ पहली साझेदारी

ऊबर के जनरल मैनेजर ( नॉर्थ इंडिया) शिवा शैलेंद्रन ने कहा कि हमें मेडलाइफ  के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है। किसी ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म के साथ यह हमारी पहली साझेदारी है, जिसके द्वारा हम प्रेस्क्रिप्शन एवं अन्य दवाईयां अंतिम छोर तक पहुंचा सकेंगे। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम अपने समुदायों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए समर्पित हैं। इस सेवा के द्वारा हमारे ड्राईवर्स को आय के अवसर भी मिल सकेंगे।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *