बुधवार, मई 15 2024 | 07:20:01 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / आईडीपी एजुकेशन के देशभर में होंगे वर्चुअल ऑफिस
IDP Education will have virtual offices across the country

आईडीपी एजुकेशन के देशभर में होंगे वर्चुअल ऑफिस

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक सेवा आईडीपी एजुकेशन (IDP Education) के देशभर में होंगे। वर्चुअल ऑफिसओं (virtual offices) की विश्व प्रमुख कंपनी आईडीपी एजुकेशन (IDP Education) ने हाल में पूरे भारत में अपने वर्चुअल ऑफिस (virtual offices) खोलने की घोषणा की। विदेश में उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह अविश्वसनीय अवसर है, जब वे अपने घर बैठे आराम से और सुरक्षा के साथ आईडीपी के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं।

घर में ही विदेश में पढऩे का सपना पूरा

वर्चुअल ऑफिस खोलने के पीछे मकसद श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करना है, जो आईडीपी (IDP Education) के वास्तविक कार्यालयों के बराबर स्तर की होंगी और भारत के विद्यार्थियों को फिलहाल घर से बाहर कदम रखे बिना विदेश में पढऩे का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी। आईडीपी का यह प्रयास विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के संपर्क में बने रहने का है और विदेश में पढ़ाई के दौरान हमेशा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना है। आईडीपी (IDP Education) के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया) पीयूष कुमार ने कहा, ‘आईडीपी के वर्चुअल ऑफिस (virtual offices) से हमें उम्मीद है कि हमारी सेवाओं का स्तर और बढ़ेगा और इस उद्योग में सर्वश्रेष्ठ होगा।

Check Also

Paving the way for medical excellence, Maringo CIMS Hospital conducts Gujarat's first non-surgical double valve replacement

चिकित्सीय उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक नई राह दिखाते हुए, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल ने गुजरात के पहले नॉन-सर्जिकल डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट का किया संचालन

अहमदाबाद. मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल (Maringo CIMS Hospital) ने आज बड़े गर्व के साथ चिकित्सा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *