
जोधपुर. मुहथा जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा जोधपुर में नागौरी गेट पर प्रथम एयर कंडीशन भोजनशाला का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद थे। जानकारी के अनुसार यात्रियों व जोधपुर के लोगों के लिए यह भोजन शाला काफी सुविधाजनक होगी। इसका उद्घाटन मेहता परिवार के बुजुर्ग सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें पुष्पा शांतिचंद मेहता (राजेंद्र एस मेहता) पुष्पा मोहन मेहता, सरोज चंद्रराज मेहता, जतन कंवर सम्पत मेहता, शांता राजेन्द्र सिंह मुहता, पवन मेहता, संजय मेहता, अजय मेहता, राजेश मेहता, वीरेन्द्र मेहता, गजेन्द्र मेहता, चंचल कुमार मुहथा सहित कई लोग मौजूद थे।
		
Corporate Post News