बुधवार, दिसंबर 03 2025 | 07:06:34 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ऐक्सेंचर करेगी 19,000 कर्मचारियों की छंटनी, अगली तिमाही में भी भर्ती के आसार नहीं
Accenture will lay off 19,000 employees, there is no possibility of recruitment in the next quarter

ऐक्सेंचर करेगी 19,000 कर्मचारियों की छंटनी, अगली तिमाही में भी भर्ती के आसार नहीं

नई दिल्ली। आईटी सेवा एवं परामर्श क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऐक्सेंचर (Accenture company in the IT services and consulting sector) 19,000 लोगों यानी अपने 2.5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वेतन पर खर्च अधिक होने के कारण छंटनी का निर्णय लिया गया है ताकि खर्च को वाजिब किया जा सके। कंपनी ने यह भी कहा है कि कर्मचारियों को बाहर करने पर उसे करीब 1.2 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है। इसके साथ ही ऐक्सेंचर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की उन कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। अब तक मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन आदि ने छंटनी की घोषणा की है।

10,000 थॉट लीडर में से 800 को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

छंटनी वाले इन 19,000 कर्मचारियों में से आधे कंपनी की नॉन-बिलेबल गतिविधियों से जुड़े हैं। इसके अलावा कंपनी के 10,000 थॉट लीडर में से 800 को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। विश्लेषकों से बातचीत के दौरान कंपनी प्रबंधन ने कहा कि 19,000 कर्मचारियों में से आधे को इस वित्त वर्ष के अंत तक बाहर किया जाएगा। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि कंपनी के इस निर्णय का उसके भारतीय परिचालन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

Check Also

Chennai-based space tech startup Agnikul Cosmos

अग्निकुल कॉसमॉस ने जुटाए ₹150 करोड़, कंपनी की वैल्यूएशन पहुँची $500 मिलियन—3D-प्रिंटेड रॉकेट इंजनों के उत्पादन में होगी तेजी

New delhi. चेन्नई की स्पेस टेक स्टार्टअप Agnikul Cosmos ने एक बड़ी निवेश उपलब्धि हासिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *