शनिवार, अगस्त 02 2025 | 08:01:21 PM
Breaking News
Home / रीजनल / अडाणी समूह ने मनाया जश्न

अडाणी समूह ने मनाया जश्न

जयपुर| भारत के गोंडवाना की गोंड जनजातियों और ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी समुदाय दोनों एक ही नाम के प्राचीन स्‍थान का उल्लेख करते हैं। इस आधार पर राजीव सेठी ने उनके मूल वंशजों के बीच संबंध की खोज की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी क्षेत्र की यात्रा की, विभिन्न बस्तियों में जाकर उनकी जीवन शैली और स्‍मृतियों के बारे में जाना। प्रख्यात मानवविज्ञानी जेनी इसाक्‍स और आर्ट एक्‍टिविस्‍ट पीटर येट्स के मार्गदर्शन में, कलाकार ओटो जुंगार्रायी सिम्स और पैट्रिक जपांजार्डी विलियम्स के प्रतिनिधित्व में गोंड कलाकार भज्जू श्याम के साथ मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित किया गया था। गोंडवाना कला के बारे में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बताया कि इतिहास हमें आकर्षित करता है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि कहानियों के माध्‍यम से मैं ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी और भारतीय गोंड कलाकारों द्वारा तैयार की गई कहानियों के जरिये 550-मिलियन वर्ष पुराने सुपर-कॉन्टिनेंट, गोंडवाना के बारे में इतना कुछ जान-समझ सकूंगा।

Check Also

बालोतरा- 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम

Jaipur. हरियालो राजस्थान थीम पर हो रहा कार्यक्रम आयोजित, गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *