बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 09:38:23 AM
Breaking News
Home / राजकाज / पांच वर्षो तक के लिए ‘बिना भुगतान अवकाश’ का प्रावधान लेकर आई एयर इंडिया
Air India brought the provision of 'unpaid leave' for five years

पांच वर्षो तक के लिए ‘बिना भुगतान अवकाश’ का प्रावधान लेकर आई एयर इंडिया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमान वाहक एयर इंडिया (Air India) अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके अंतर्गत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा एयरलाइन प्रबंधन (Airline managment) के पास किसी भी कर्मचारी को छुट्टी पर भेजने का भी विकल्प होगा।

Air India की यह है योजना

एयर इंडिया (Air India) कर्मचारी नोटिस के अनुसार, एयर इंडिया की 102वीं बैठक में बोर्ड के निदेशकों ने 7 जुलाई 2020 को एक योजना को मंजूरी दी है, जिसके अंतर्गत कर्मचारी छह माह से लेकर दो वर्ष तक बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं और इस अवधि को पांच वर्ष तक बढ़ाया भी जा सकता है। बयान के मुताबिक, योजना के अंतर्गत सीएमडी भी आदेश के अनुसार कर्मचारी को छह माह से दो वर्ष और इसे बढ़ाकर पांच वर्ष तक छुट्टी पर भेज सकते हैं।

इन कर्मचारियों पर लागू होगा नियम

हालांकि, यह प्रावधान केवल उपयुक्तता, दक्षता, क्षमता, प्रदर्शन की गुणवत्ता, कर्मचारी के स्वास्थ्य, अतीत में ड्यूटी के लिए कर्मचारी की अनुपलब्धता इत्यादि कारणों को देखकर लागू किया जा सकता है। नोटिस के अनुसार, ऐसे कर्मचारियों के नाम को सीएमडी से अनिवार्य स्वीकृति प्राप्त करने के लिए महाप्रबंधक (कार्मिक) मुख्यालय भेजा जाएगा।

Check Also

Now these new fees will have to be paid separately on the train ticket, traveling by railway will be expensive

रेलवे का बड़ा एक्शन: 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट बंद, तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर लगा ब्रेक

New delhi. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाते हुए इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *