गुरुवार, अक्तूबर 03 2024 | 06:46:24 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / बेटे आरव के बर्थडे पर अक्षय कुमार को याद आई अपने पिता की ये बात

बेटे आरव के बर्थडे पर अक्षय कुमार को याद आई अपने पिता की ये बात

मुंबई| अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया 15 सितंबर को 17 साल के हो गए हैं। आरव के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बेटे को खास अंदाज में विश किया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर बेटे आरव की फोटो भी पोस्ट की है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आरव की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ” एक चीज जो मैंने अपने पिता से सीखी कि जब भी मैं कोई गलती करता था, वह मुझे माफ कर देंगे। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि पिता मुझे सजा देंगे।” अक्षय पोस्ट में आगे लिखते हैं,” आज तुम्हें देखकर मुझे लगता है कि मैं भी सही कर रही हूं। मैं हमेशा तुम्हें गाइड करने के लिए तुम्हारे साथ खड़ा हूं। हैप्पी बर्थडे आरव। अक्षय के अलावा ट्विंकल खन्ना ने भी सोशल मीडिया पर बेटे को विश किया है।

बेटे के बारे में कही थी ये बात

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटे आरव भाटिया के बारे में बात करते हुए कहा था कि,” आरव फोटोग्राफर्स के कार हमारे साथ फिल्म देखने नहीं आता क्योंकि उसने ट्रेनिंग खत्म की है और वह नहीं चाहता कि लोग कहें कि वह काफी थका हुआ लग रहा है। अक्षय कुमार ने इसी इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की ट्रोलिंग पर कहा था, ” स्टार किड्स पर काफी प्रेशर होता है। ट्रोलिंग के जरिए मासूम बच्चों पर ये प्रेशर नहीं बढ़ाना चाहिए। माता-पिता होने के नाते हमें अपने बच्चों को बताना होगा कि उन लोगों को माफ कर दें, जिनके पास दूसरों को ठेस पहुंचाने का वक्त होता है।

https://www.corporatepostnews.com/ayushmann-breaks-all-previous-earnings-records-from-dream-girl/ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से आयुष्मान ने तोड़े पिछली कमाई के सभी रिकॉर्ड

Check Also

सोनी म्यूज़िक ने माई एफएम के साथ गठबंधन में सागर भाटिया की सागरवाली कव्वाली पेश कीः 12 गाने, 12 हफ्ते, असीमित संगीत

नेशनल: इस वीकेंड संगीत की लहरों के साथ झूमने की तैयारी कर लीजिए। सागर वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *