शुक्रवार , अप्रेल 26 2024 | 06:05:18 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की
Amazon partnered with Mahindra Electric

अमेजन ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया (amazon india) ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) के साथ साझेदारी की घोषणा की। 2020 में अमेजन इंडिया (amazon india) ने घोषणा की थी कि भारत में उसके डिलीवरी वाहनों के बेड़े में 2025 तक 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल हो जाएंगे। ये ईवी 2030 तक डिलीवरी बेड़े में एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की वैश्विक प्रतिबद्धता के अलावा है, जिसके लिए अमेजन ने क्लाइमेट प्लेज में हस्ताक्षर किए हैं।

ई-मोबिलिटी उद्योग में भारत की प्रगति

महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) के साथ अमेजन (amazon) की यह साझेदारी अपने पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ई-मोबिलिटी उद्योग (E-mobility industry) में भारत की प्रगति की दिशा में अमेजन का एक महत्वपूर्ण कदम है। महिंद्रा ट्रिओ जोर वाहनों (Mahindra trio jor vehicle) को अब तक सात शहरों में तैनात किया गया है, जहां अमेजन इंडिया के डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स का नेटवर्क है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय ई-मोबिलिटी (E-mobility industry) उद्योग में हुई महत्वपूर्ण प्रगति के कारण एडवान्स्ड टेक्नोलॉजी और बेहतर मोटर और बैटरी कम्पोनेंट्स उपलब्ध हुए हैं।

अमेजन फैशन का नए स्प्रिंग समर 21 पेश

Check Also

बिगब्लोक बिल्डिंग एलिमेन्ट्स महाराष्ट्र के वाडा में 625 किलोवोट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाएगी

इस पहल के लिए करीब रू. 2.5 करोड का निवेश करेगी, भविष्य में सभी प्लान्ट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *