नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना इतना आसान कभी नहीं रहा, जिसे अब फिनोलॉजी ने आसान बना दिया है। वन-स्टॉप इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म फिनोलॉजी ने सब्स्क्रिप्शन-बेस्ड मॉडल के तहत प्रीमियम सेवाओं को लॉन्च किया है। एक सब्स्क्रिप्शन लेकर यूजर सिर्फ 499 रुपए प्रतिमाह की लागत पर सभी प्रीमियम टूल्स तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। प्रांजल कामरा, सीईओ ने कहा, वित्तीय योजना बनाना और सीखना भारत में बहुत ही महंगा और जटिल है। फिनोलॉजी वन और इसके असाधारण फीचर्स की शुरुआत के साथ फिनोलॉजी भारत में फाइनेंशियल एजुकेशन और इन्वेस्टमेंट सिस्टम को बदलने की उम्मीद कर रही है।
Tags finology one
Check Also
18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का एक दिन शेष प्रवासी भारतीयों ने साझा किए अपने अनुभव विशेष
नई दिल्ली. ओड़िशा के भुवनेश्वर में कल 8 जनवरी से आयोजित हो रहे ’18वें प्रवासी …
Corporate Post News