बुधवार, सितंबर 03 2025 | 11:03:39 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एस्टीरिया एयरोस्पेस ने सेना को एटी-15 वीटोल ड्रोन सौंपे
Asteria Aerospace hands over AT-15 Vitol drones to Army

एस्टीरिया एयरोस्पेस ने सेना को एटी-15 वीटोल ड्रोन सौंपे

जियो प्लेटफ़ॉर्म्स की इकाई है एस्टीरिया एयरोस्पेस, एटी-15 देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में मदद करेगी

बेंगलुरु: एस्टीरिया एयरोस्पेस ने भारतीय सेना को एटी-15 वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (वीटोल) ड्रोन की डिलिवरी पूरी कर दी है। यह अब तक का सबसे बड़ा स्वदेशी ड्रोन कॉन्ट्रैक्ट है, जो भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रहा है। एटी-15 ड्रोन दुश्मन की गतिविधियों पर नज़र रखने और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह 6,000 मीटर की ऊंचाई पर तेज़ हवाओं में भी काम करने में सक्षम है। 120 मिनट की उड़ान क्षमता और 20 किमी की रेंज वाला यह ड्रोन दिन-रात उच्च-गुणवत्ता वाली निगरानी कर सकता है।

 

एस्टीरिया के निदेशक नील मेहता ने कहा, “हम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” बेंगलुरु स्थित कंपनी की अत्याधुनिक रिसर्च लैब भविष्य की तकनीकों पर काम कर रही है। एटी-15 भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में अहम साबित होगा।

Check Also

रणनीतिक गठजोड़ पर रहेगा जियो फाइनेंशियल का जोर

मुंबई. भारत की म्यूचुअल फ़ंड मार्किट में धमाकेदार एंट्री के बाद मुंबई में हुई जियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *