मुंबई| जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज जनवरी-जून 2022 की अवधि में 1765 कारों की बिक्री करने की घोषणा की है। नए उत्पादों की पेशकश और ऑडी ई-ट्रॉन रेंज, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4, ऑडी ए6 और एस/आरएस मॉडलों के लिए लगातार मांग के दम पर बिक्री में तेजी देखने को मिली। ऑडी
इंडिया ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 49% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2022 के पहले छह महीनों में 49% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। हमने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों – ऑडी ई-ट्रॉन 50 और 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और ऑडी ई ट्रॉन जीटी रेंज के साथ इस गति का नेतृत्व करना जारी रखा है। ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 सहित हमारी पेट्रोल-संचालित रेंज अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमारे एस/आरएस मॉडल भी 2022 के लिए मजबूत ऑर्डर बैंक के साथ अपनी चमक लगातार बिखेर रहे हैं। अब हम 12 जुलाई 2022 को भारत में अपनी प्रमुख सेडान ऑडी ए8 एल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।”
Corporate Post News