
नई दिल्ली. जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने ऑडी स्पोट्र्सकार एक्सपीरिएंस एएसई प्रोग्राम के 7वें संस्करण की शुरूआत की। बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट बीआईसी ग्रेटर नोएडा में हुए इस अभियान में काफी कस्टमर्स ने रूझान दिखाया। 2012 में शुरु हुआ ऑडी स्पोट्र्सकार एक्सपीरिएंस देश के सबसे मशहूर कार्यक्रमों में से एक बन गया है जहां पर ऑडी ग्राहकों व कद्रदानों को एक विशेष मौका मिलता है कि वे रेस ट्रैक पर अपनी पसंदीदा ऑडी स्पोट्र्सकार को टैस्ट कर सकें। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ऑडी स्पोट्र्सकार एक्सपीरिएंस प्रोग्राम एकदम सटीक तरीके से ऑडी ब्रांड के ध्येय वाक्य Vorsprung durch Technik को लिए हुए है। ऑडी का डीएनए मोटरस्पोट्र्स में है और ये अभियान उन चुनिंदा कस्टमर एक्सपीरिएंस आयोजनों में से एक है जहां उन्हें अपनी पसंदीदा स्पोट्र्स कार को रेस ट्रैक पर चलाने का अनुभव मिलता है। ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखना हमारी प्राथमिकता है और हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक ऑडी स्पोट्र्सकार ऐक्सपीरियेंस प्रोग्राम का लुत्फ उठाएंगे।
		
Corporate Post News