मुंबई/हैदराबाद. भारत की अग्रणी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) ने अपने कोर लेंडिंग सिस्टम को पेनन्ट टेक्नोलॉजीज़ के आधुनिक, क्लाउड-आधारित pennApps Lending Factory प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर लिया है। यह परिवर्तन देश के वित्तीय क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा और स्केलेबल ट्रांसफॉर्मेशन माना जा रहा है।
इस परिवर्तन के तहत, बजाज फाइनेंस के 50 मिलियन से अधिक लोन अकाउंट्स को पुराने सिस्टम से हटाकर एकल, स्केलेबल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब कंपनी 27 से अधिक विभिन्न प्रकार के ऋण उत्पादों का प्रबंधन एकीकृत रूप से कर पा रही है — जिसमें कंज्यूमर फाइनेंस, हाउसिंग, गोल्ड, माइक्रोफाइनेंस, प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट लोन शामिल हैं।
बजाज फाइनेंस के वाइस चेयरमैन राजीव जैन ने कहा, “हम तकनीक के माध्यम से ग्राहक अनुभव को सरल और बेहतर बनाते हुए विकास को तेज करना चाहते हैं। पेनन्ट के साथ हमारी साझेदारी इस विजन को हकीकत में बदल रही है।”
पेनन्ट टेक्नोलॉजीज़ के एमडी प्रदीप वर्मा ने कहा, “यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि हमारा प्लेटफॉर्म मौजूदा जरूरतों के साथ-साथ भविष्य की वृद्धि को भी सक्षम बनाने में सक्षम है।”
इस परियोजना में बड़े पैमाने पर डेटा माइग्रेशन भी शामिल था, जिससे यह वैश्विक स्तर पर भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि बन गई है।
मुख्य उपलब्धियां:
- 50 मिलियन+ लोन खातों का सफलतापूर्वक माइग्रेशन
- 27+ ऋण उत्पादों का एकीकृत प्रबंधन
- लोन सर्विसिंग लागत में कमी और संचालन में लचीलापन
- ग्राहक अनुभव में सुधार और समय की बचत